फर्रुखाबाद: बाहिदपुर में NHAI 730 C पर बन रहे टोल प्लाजा को आबादी से एक किलोमीटर पीछे किया गया किसानों की बड़ी जीत:अजय कटियार।

 संवाददाता: रेहान ख़ान 


फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश

बाहिदपुर में NHAI 730 C पर बन रहे टोल प्लाजा को आबादी से एक किलोमीटर पीछे किया गया किसानों की बड़ी जीत ----अजय कटियार

फर्रुखाबाद भारतीय किसान यूनियन टिकैत पिछले 1 वर्ष से अधिक समय से NHAI 730 सी पर बाहिदपुर में आबादी के मध्य NHAI के अधिकारियों द्वारा जबरदस्ती टोल प्लाजा का निर्माण किया जा रहा था जिसकी आवाज भारतीय किसान यूनियन टिकैत फर्रुखाबाद ने जोर-शोर से उठाई जिसमें कई बार धरना प्रदर्शन भी हुआ और संगठन के उच्च पदाअधिकारी भी आए परंतु NHAI के लोग टोल प्लाजा को पीछे ले जाने के लिए राजी तो हुए थे लेकिन ज्यादा दूर नहीं कर रहे थे जिस पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान लगातार संघर्षरत थे जिसमें जिला प्रशासन ने भी कई बार रोड एवं परिवहन मंत्रालय को भी रिपोर्ट भेजी की टोल प्लाजा आबादी में बन रहा है जिससे किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा बाद में समझौता हुआ जिसमें बाहिदपुर के निवासियों के लिए टोल के दोनों तरफ 10-10 फुट की रोड छोड़ी गई परंतु भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसानों ने अपना संघर्ष नहीं छोड़ा जिससे हार कर NHAI के निदेशक शुभम सिंह ने कल दिनांक 19/ 4/ 2025 को लेटर इशू किया जिसमें उन्होंने बताया कि टोल प्लाजा को एक किलोमीटर पीछे किया जा रहा है जिसकी प्रतियां उन्होंने वाहिदपुर के किसानों में वितरित की जिसको लेकर बाहिदपुर के निवासी किसानों ने राहत की सांस ली है |