छत्तीसगढ़: जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के परिसर में लगातार चल रहा है निःशुल्क प्याऊ घर।


- निःशुल्क प्याऊ घर 

     भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के द्वारा जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर के परिसर में प्याऊ घर का संचालन विगत दो वर्षों से किया जा रहा है जिसमें ग्रीष्मकल में अप्रैल एवं मई महीने में स्काउट गाइड के द्वारा प्रतिदिन सुबह 09:00 बजे से 05:00 बजे तक निःशुल्क शुद्ध शीतल पेयजल एवं जन सहयोग के माध्यम से गुड़, खीरा, शरबत का वितरण किया जाता है |

 इस वर्ष प्याऊ घर का शुभारंभ 09 अप्रैल 2025 को जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला आयुक्त स्काउट जितेंद्र कुमार गुप्ता एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आयुष जायसवाल के कर कमलो से अस्पताल में उपस्थित मरीजों, उनके परिजनों की उपस्थिति में किया गया |

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

- इस प्याऊ के संचालन में आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु प्यारेलाल साहू उपाध्यक्ष जनपत पंचायत बैकुंठपुर का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ है । इस प्याऊ घर का संचालन स्काउट और गाइड 31 मई तक सेवा कार्य करेंगे । समस्त नगर वासियों से निवेदन है कि पूरे घर में सहयोग कर पुण्य के भागी बने |