चिरमिरी: कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए कई निर्माण पर लगी रोक|

 संवाददाता: विनोद पांडे

 

कांग्रेस सरकार के समय शुरू हुए कई निर्माण पर लगी रोक| 

शहर सरकार बदलने के बाद विकास और सुविधा के नाम पर लोगों को रुके कार्यों पर रोक हटाने की उम्मीद

- हल्दीबाड़ी बड़ा बाजार मुख्य सड़क के किनारे कालीबाड़ी के पास कांग्रेस शासनकाल में 40 लाख की लागत से चौपाटी का निर्माण कार्य शुरू हुआ था।


जिसमें भूमि समतलीकरण, बाउंड्री बाल और विद्युत पोल का कार्य पूरा हो चुका है । पहले एसीसीएल के आपत्ति के कारण इस पर रोक लगा|

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

व्हीओ 02- इसी प्रकार बड़ा बाजार से लेकर रेलवे स्टेशन तक पहुंच मार्ग बनाने हेतु सीसी रोड का निर्माण कार्य भी कांग्रेस के शासनकाल के दौरान शुरू हुआ था । लेकिन अब इसके निर्माण पर भी संकट के बादल लहरा रहे है ।


- डोमनहिल के सोनवानी नाके के पास लगभग तीन करोड़ की लागत से सामुदायिक भवन के निर्माण का कार्य कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुआ था । यहां भी पहले एसीसीएल की आपत्ति के कारण निर्माण कार्य पर रोक लगी है


शहर सरकार बदलने के बाद विकास और सुविधा के कार्य जो रुके हुए उन्हें शुरू होने की लोगों में उम्मीद जागी है|


बाइट 01- राम प्रसाद आंचला

            आयुक्त नपानि चिरमिरी