फर्रुखाबाद: निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध कॉंग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
संवाददाता रेहान ख़ान
9452755077
*हेडलाइन*
निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध कॉंग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए l कॉंग्रेस के ज़िलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने कहा कि इस भीषण महंगाई में जहाँ एक तरफ़ अभिभावकों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं।निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र न ही कल्याण कारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है।कॉंग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषण प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है व सरकार से यह माँग करती है कि इस लूट तंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फ़ीस, किताबों, ड्रेस के लिये एक न्यायोचित व छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बनवावे अन्यथा कॉंग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
शहर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कॉंग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दे पर एकजुट होकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से लोगों के मुद्दे उठाती रहेगी। उक्त अवसर पूर्व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, हाजी वसीमज़मा खां, वरुण त्रिपाठी, खालिद उस्मानी, संतोष गुप्ता, संदीप राजपूत, राजेन्द्र सिंह, सलमान अहमद, खुशहाल मियां, शिवाशीष तिवारी, हिलाल शिफीकी, आसिफ खान, मुबीन अंसारी, तारिक बशीर, राजा ख़ान,परबीन बेगम, जानकी शुक्ला,, रेखा, लियाकत, राजू, पवन, उपस्थित कांग्रेस जन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l