इटावा/जसवंतनगर: जसवन्तनगर में नवांगत पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने संभाला कार्यभार, सीओ नागेंद्र चौबे को सम्मान पूर्वक दी गई बिदाई।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवन्तनगर में नवांगत पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने संभाला कार्यभार, सीओ नागेंद्र चौबे को सम्मान पूर्वक दी गई बिदाई।जसवंतनगर: नवांगतुक क्षेत्राधिकारी के रूप में पीपीएस पुलिस क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। वह मूल रूप से मुरादाबाद जिले की निवासी आयुषी सिंह की यह पहली पोस्टिंग है। इससे पहले वह बुलंदशहर में बतौर ट्रेनिंज सी ओ पोस्टिड रहीँ है.सीओ आयुषी सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि क्षेत्र में कोई भी अवैध गतिविधि नहीं होने दी जाएगी। कस्बा की सड़कों पर लगने वाले जाम तथा महिला सुरक्षा और अपराध पर अंकुश लगाना, जनता में पुलिस के प्रति विश्वास कायम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि उन्हें ट्रैफिक का चार्ज भी सौंपा गया है और नगर क्षेत्र में जाम की बड़ी वजह बन चुके ई-रिक्शा चालकों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। सीओ आयुषी सिंह ने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस सदैव तत्पर है।Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
इसी दौरान सीओ नागेंद्र चौबे का तहसीलदार दिलीप कुमार, नायब तहसीलदार नेहा सचान, थाना इंस्पेक्टर रामसहाय समेत पुलिस स्टाप ने फूल मालाओं व शॉल, बुके भेट कर सम्मान पूर्वक विदा किया
तथा नवांगतुक क्षेत्राधिकारी का स्वागत किया।
बाइट क्षेत्राधिकारी आयुषी सिंह
Tags:
इटावा