करहल/मैनपुरी: दो घरों को चोरों ने बनाया निशाना/लाखों की लगाईं चपत।
संवाददाता: राम किशोर वर्मा
करहल,मैनपुरी।करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पूठ मे अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरों ने दो घरों से लाखों के जेवरात और नकदी चोरी की है
प्राप्त जानकारी के अनुसार करहल थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पूठ में चोरी की एक साथ तीन घरों में अज्ञात चोरों की दस्तक से हड़कंप मचा है
चोरों ने सबसे पहले गृहस्वामी सारदेव सिंह के घर को निशाना बनाया है दीवाल फांदकर घुसे चोरों ने घर से सोने की तीन अंगूठियां चांदी की करधनी पायल आदि लाखों के जेवरात व पांच हजार की नगदी चुरा ले जाने की घटना को अंजाम दिया है
दूसरी घटना अनिल कुमार के घर से बक्से से पांच सौ रुपये चोरी किए हैं चोरी का बक्सा खेत में टूटा मिला है
चोरों ने तीसरी घटना देवेंद्र कुमार शाक्य के घर मे अंजाम दिया है लेकिन यहां चोरों के घर मे प्रवेश करते ही घर के लोग के जाग गये जिसकी बजह से चोरो को खाली हाथ लौटना पडा
घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी निरीक्षक महाराज सिंह भाटी ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँची है घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है
बीती रात करहल के गाँव नगला पूठ का मामला