करहल/मैनपुरी: चैयरमेन ने अम्बेडकर पार्क की कराई कायाकल्प/ नागरिकों ने की सराहना।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा

चैयरमेन ने अम्बेडकर पार्क की कराई कायाकल्प/ नागरिकों ने की सराहना 

करहल,मैनपुरी।डॉ भीमराव अंबेडकर की विचारधारा से प्रेरणा लेकर नगर में बिकास कार्य कराने बाले नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने नगर में एक और सराहनीय कदम उठाया है

अंबेडकर जयंती से पहले करहल के अंबेडकर पार्क का सौन्दयीकरण का कार्य पूरा कर नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने करहल बासियों को बडी सौगात दी है

करहल के अंबेडकर पार्क की कायाकल्प का दृश्य देख अम्बेडकर विचारधारा रखने वाले लोगों में खुशी की लहर देखने को मिली है

अम्बेडकर जयन्ती की पूर्व संध्या पर करहल के अम्बेडकर पार्क पहुंचे चैयरमेन अब्दुल नईम ने निरीक्षण किया एव तमाम बिन्दुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए है

बताते चलें कि नगर के तमाम नागरिकों ने नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम से करहल के अम्बेडकर पार्क की रंगाई पुताई एवं अधूरे पड़े निर्माण कार्य को अम्बेडकर जयंती से पहले पूरा कराने का अनुरोध किया था

जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने रंगाई पुताई व स्टील ग्रिल कोटा स्टोन ग्रेनाइट टाइल्स से कायाकल्प की है जिसकी करहल में अंबेडकर पार्क में कराये गये नगर पंचायत के विकास कार्य को लेकर नगर वासियों ने कुछ इस तरह प्रक्रियाएं दी है

रिटायर्ड एडीयो महेश बाबू का कहना है कि नगर पंचायत में करहल के अंबेडकर पार्क का सौन्दयीकरण कराकर एक सराहनीय कार्य किया है चैयरमेन अब्दुल नईम व सभासद सब बधाई के पात्र हैं

पूर्व जिला पंचायत सदस्य राहुल यादव कहते हैं कि अंबेडकर जयंती से पहले अंबेडकर पार्क में विकास कार्य एक राहनीय कार्य है नगर पंचायत में विकास कार्य कर कर एक अच्छा संदेश दिया है

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

आजाद हिंद इन्टर कालेज के प्रधानाचार्य राम किशोर प्रेमी कहते हैं कि करहल के अंबेडकर पार्क में कराये गये विकास कार्य चैयरमेन अब्दुल नईम की स्वच्छ मानसिकता का‌ परिचायक है सभी जनप्रतिनिधियों को करहल क्षेत्र में अपने अपने अम्बेडकर पार्क को विकास कार्य शुरू कराना चाहिए चैयरमेन अब्दुल नईम की कार्यप्रणाली से प्रेरणा लेनी चाहिए

राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य राम नारायण बाथम कहते हैं कि समाजवादी विचारधारा रखने वाली नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने डॉक्टर भीमराव जी अंबेडकर की आदर्श को आगे बढ़ने का काम किया है उनके करहल की अंबेडकर पार्क में विकास कार्य ने एक सुखद संदेश है