फर्रुखाबाद: हर्षोल्लास से मनाई गई ईद नमाज के बाद अमन चैन की दुआ।
संवाददाता: रेहान ख़ान,9452755077
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
हर्षोल्लास से मनाई गई ईद नमाज के बाद अमन चैन की दुआ
ईदगाहो व मस्जिदों पर रही कड़ी सुरक्षा, लिया जायजा
फर्रुखाबाद में ईद उल फितर की नमाज़ में अमन, खुशहाली की दुआ मे उठे हाथ
शहर की नई ईदगाह, पुरानी ईदगाह, फतेहगढ़ ईदगाह, सनहरी मस्जिद, नूरी मस्जिद, शमशेरखानी मस्जिद समेत शहर और जिले भर की मस्जिदों में सोमवार सुबह अलग-अलग समय पर ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई। नई ईदगाह में मौलाना मोअज्जम अली ने नमाज पढ़ाई।
उन्होंने कहा कि अल्लाह हमारे गुनाहों से दूर करें। कब्रिस्तान, दरगाहों की हिफाजत करिए। उन्होंने दुआ में मांगा कि अल्लाह शैतानों व जालिमों से हम सबको बचाए। भाईचारे को मजबूत कर मुल्क में अमन व मोहब्बत कायम रखें। दुनिया भर की परेशानी दूर करें। नई ईदगाह, मुफ्ती मोअज्जम अली ने नमाज़ अदा की पुराना ईदगाह में मौलाना जैनुल आबेदीन साहब ने पढ़ाई रकाबगंज तिराहा के पास मस्जिद जान अली, शहर काजी मुताहिर अली ने नमाज़ पढ़ाई और फतेहगढ़ में मौलाना राशिद ने नमाज अदा कराई। शहर की सभी ईदगाहों, मस्जिदों में पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के कड़े प्रबंध रहे। डीएम व एसपी ने भी जायजा लिया।बीबीगंज चौकी में सिटी मजिस्ट्रेट संजय कुमार बंसल, सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने सभी को ईद की मुबारकवाद दी। किसी को भी मस्जिदों, ईदगाहों के बाहर सड़क व गलियों में नमाज पढ़ने की इजाजत नहीं दी गई इस मौके पर,हाजी बिलाल अहमद, जाकिर खान, फुरकान अहमद खां सभासद, हाजी असलम अंसारी सभासद, हाजी राजा शम्सी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हाजी वसीमजमा खां, हाजी मुजफ्फर हुसैन रहमानी, आकिल खा, कॉग्रेस शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा अपनी टीम के साथ ईदगाह पर रहे मौजूद लोगो से गले मिलकर दी ईद उल फितर की मुबारकबाद
Tags:
फर्रुखाबाद