मैनपुरी: श्रद्धाभाव से मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा

श्रद्धाभाव से मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती

कहीं निकाली गयी प्रभात फेरी तो कहीं हुआ गौष्ठी का आयोजन

मैनपुरी।संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती की जनपद में धूमधाम के साथ मनाई गयी सरकारी अर्धसरकारी एवं सामाजिक संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धाभाव से याद किया गया

जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी अंजनी सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा सहित तमाम अधिकारियों ने अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं उपस्थित अधीनस्थ अधिकारियों कर्मचारियों एवं पुलिस कर्मियों को उनके आदर्शों पर चलने की शपथ दिलाई

जनपद के कस्वा कुसमरा किशनी घिरोर भोगांव बेबर कुरावली आदि तमाम स्थानों पर अंबेडकर जयंती के दिन जगह-जगह पर कार्यक्रम की धूम नजर आई 

कस्बा करहल में भी अंबेडकर अनुनाईयों में खासा उत्साह दिखा अंबेडकर जयंती के दिन नगर के सन्त रविदास धर्मशाला से प्रभात फेरी का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अंजली सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को क्षेत्र में रवाना किया

उपजिलाधिकारी अंजली सिंह ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने देश को ऐसा संविधान दिया जिससे सामाजिक समरसता , न्याय एवं सम्मान की एक मजबूत नींव रखी गई आज उनका सम्मान करना केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि उनके विचारों को जीवन मे अपनाने का संकल्प का दिन है

नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने कहा कि अंबेडकर जी ने के आदर्श आज प्रत्येक समाज की आवश्यकता बने हैं हम सभी को उनके बताए गए आदर्शों पर चलना चाहिए

अंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर क्षेत्र ग्राम कंचनपुर में भाजपा नेता अनुजेश प्रताप यादव के नेतृत्व में करहल में स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा परिसर की साफ-सफाई की गई एवं कार्यकर्ताओं ने श्रमदान कर परिसर को स्वच्छ और सुसज्जित बनाया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe The channel for more videos

नगर के मोहल्ला जाटवान स्थित अंबेडकर पार्क नगला नंबई एमनपुर कंचनपुर नाकऊ मख्खनपुर स्थित अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी को फूल मालाएं पहनाई एवं लोगों ने उनके आदर्शों पर चलने की प्रेरणा ली 

प्रभातफेरी कार्यक्रम में पूर्व एडीओ महेश बाबू रमेश चंद्र ठेकेदार विजय कुमार बबलू फूल सिंह कठेरिया सुरेश बाबू यादव राम रतन यादव प्रधान वीर बहादुर सिंह एडवोकेट दिलशेर सिंह कुरील रवि एडवोकेट प्रधानाचार्य राम किशोर प्रेमी रामरतन यादव डॉ प्रवीण कुमार डॉक्टर अशोक कुमार विश्राम सिंह रावल सोनू फोटोग्राफर राहुल बाबू आदि तमाम लोग सक्रिय दिखे

शिक्षण संस्था संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल में निदेशक जेपी यादव की अध्यक्षता में एवं नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में मुख्य न्यासी जितेंद्र यादव डिंपल की अध्यक्षता में प्रधानाचार्य प्रमोद कुमार यादव ने उपस्थित शिक्षकों कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को डॉ भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को अवगत कराते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।