फर्रुखाबाद: मकान दीवार गिरने से दबे दो राजमिस्त्री की मौत।
संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेशमकान दीवार गिरने से दबे दो राजमिस्त्री की मौत
निहास खोदने के दौरान अचानक पड़ोसी की दीवार गिरने से दबे दो राजमिस्त्री घायल हो गए, उन्हें जेसीबी की मदद से निकाला गया। पुलिस ने उन्हें लोहिया अस्पताल भेजा। जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।थाना कादरी गेट के मोहल्ला अल्लानगर बढ़पुर में राघव दुबे निवासी अड़ियाना के प्लाट में निहास की खुदाई का कार्य चल रहा था । उसी दौरान अचानक पड़ोस के पूर्व सैनिक अमरीश तिवारी के प्लाट की निहास की दीवार भरभरा कर कार्य कर रहे राजमिस्त्री पर गिर गई। जिसमें कई मजदूर भी चपेट में आ गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पंहुची और कड़ी मशक्कत के बाद 50 वर्षीय इशरत पुत्र अशरफ निवासी लालबाग अड़ियाना व 50 वर्षीय रंजीत पुत्र राजा राम जाटव निवासी बालिस्टर वाली गली बढ़पुर को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया|
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
जहाँ चिकित्सक प्रमोद वर्मा ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी व एसपी आलोक प्रियदर्शी, एसडीएम सदर रजनीकांत ने मौके पर आकर जांच की। मृतक रंजीत की पत्नी लक्ष्मी, इशरत की पत्नी जमीला बेगम आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें बताया कि दो राजमिस्त्री की दीवार गिरनें से मौत हुई है| मामले की जाँच की जा रही है|