करहल/मैनपुरी: क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला से निकली शोभायात्रा हनुमान जयन्ती पर हुआ कार्यक्रम।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला से निकली शोभायात्राहनुमान जयन्ती पर हुआ कार्यक्रम
करहल मैनपुरी।नगर के क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला से हनुमान जयन्ती आयोजित समिति के तत्वावधान में धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई
हनुमान जयन्ती के दिन प्रातः हनुमान जी की प्रतिमा का चोला श्रंगार किया गया , क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला में आयोजित हबन कुण्ड में मन्त्रोचारण के बीच आहूतिया प्रदान की गयी तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ हनुमान जी महाराज की नगर में मनमोहक झाकियो के साथ शोभायात्रा निकाली गई
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
बैन्ड बाजों ने धार्मिक भक्ति गीतों से बातावरण किया धर्म मय खाटूश्याम जी की झांकी के साथ श्याम निशान ध्वज लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं शोभायात्रा में शामिल दिखी
भगवान की आरती उतारकर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा के दौरान हासिल आशीर्वाद किया ,क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला सुभाष गेट सब्जी मंडी किशनी चौराहा होती। हुई बापस धर्मशाला पहुंची
जहां हनुमान जी की आरती उतार कर शोभायात्रा का क्षत्रिय स्वर्णकार धर्मशाला पर समापन हुआ , क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के लोगों ने शोभायात्रा में बढ़-चढ़कर कर लिया भाग