इटावा: इटावा में गैंगस्टर एक्ट के दो इनामी गिरफ्तार।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
इटावा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में गैंगस्टर एक्ट के तहत दो इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी संजय कुमार के निर्देश पर थाना वैदपुरा पुलिस ने यह कार्रवाई की।"पुलिस को जेल रोड तिराहे पर दो वांछित अपराधियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। टीम ने रात करीब 11 बजे दोनों को पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधियों में शाहजहाँपुर के गंधरपुर निवासी प्रदीप उर्फ कल्लू है। दूसरा अपराधी थाना पुलवाया के जहना गांव का दीपक है।
एसएसपी इटावा ने प्रदीप पर 7 हजार और दीपक पर 5 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों 20 साल के हैं और थाना वैदपुरा में इन पर गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
गिरफ्तारी में थाना प्रभारी संजय सिंह की अगुवाई में टीम शामिल रही। टीम में उपनिरीक्षक अरुण कुमार, कांस्टेबल जौनी कुमार और प्रमोद शामिल थे। इस कार्रवाई से क्षेत्र के अपराधियों में पुलिस का खौफ बढ़ा है। साथ ही आम लोगों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।