जसवंतनगर/इटावा: दर्शन करने आई युवती से दो स्कूटी सवारों ने की लिफ्ट देने के बहाने छेड़खानी
दर्शन करने आई युवती से दो स्कूटी सवारों ने की लिफ्ट देने के बहाने छेड़खानी
संवाददाता: एम एस वर्मा, मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा: बलरई थाना क्षेत्र में स्थित वृंह्माणी मंदिर पर करहल निवासिनी थाना करहल,मैनपुरी जनपद की एक युवती दर्शन करने आई थी दर्शन करके जैसे ही बो वापस लौटने के लिए ऑटो का इंतजार कर रही थी तभी स्कूटी सवार दो युवक वहां से गुजरे और उन्होंने उसे लिफ्ट देकर आगे छोड़ देने की बात कह कर बिठा लिया उसके बाद तेज रफ्तार से स्कूटी भगाकर ले गए और सुनसान जगह पर ले जाकर युवती के साथ गलत कार्य करने के इरादे से युवती से छेड़खानी करने लगे
जिससे पीड़ित युवती चीखने चिल्लाने लगी जिससे कुछ ही देर में वहां चार से 5 लोग इकट्ठे हो गए जिन्होंने युवती को बचाया और वे दोनों वहां से भाग गए तभी वहां मौजूद लोगों ने उन दोनों लोगों के नाम की जानकारी दी पीड़िता ने बलरई थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।