फर्रुखाबाद: निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध कॉंग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन।

 संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077

फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

निजी स्कूलों की मनमानी के विरुद्ध कॉंग्रेस ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

फर्रुखाबाद में आज कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी के नेतृत्व में कॉंग्रेस जनों ने निजी स्कूलों द्वारा अभिभावकों से मनमाने ढंग से फ़ीस वसूली व किताब ड्रेस के नाम पर मोटी रक़म वसूले जाने के विरूद्ध महामहिम राज्यपाल महोदया के नाम का ज्ञापन ज़िलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने कहा कि भाजपा की सरकार सुनियोजित तरीक़े से सरकारी शिक्षण संस्थाओं को समाप्त करती जा रही है, जिससे आम व्यक्ति व ग़रीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित होकर इनकी नफ़रत की राजनीति के शिकार बन रहें। जिसका पूरा फ़ायदा निजी स्कूलों के मालिक उठा रहे हैं और इस बेरोज़गारी व महंगाई से त्रस्त जनता से मोटी फ़ीस के साथ- साथ किताब,ड्रेस व ट्रांसपोर्ट के नाम पर मोटी कमाई करने के लिए अभिभावकों से धन उगाही कर रहे हैं, जिससे छात्रों के अभिभावकों में ग़ुस्सा साफ़ तौर पर देखा जा सकता है।छात्रों अभिभावकों की परेशानी व देखते हुवे कॉंग्रेस पार्टी सरकार से यह माँग करती है कि,सरकार को एक निश्चित गाइड लाइन बनाकर निजी स्कूलों की मनमानी पर रोक लगाये साथ ही सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था बेहतर कर ग़रीबों व आम व्यक्ति के बच्चों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराये।

Crimediaries9 The real crime stories oN YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

उक्त अवसर पर कार्यकर्ताओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए l कॉंग्रेस के ज़िलाध्यक्ष शकुंतला देवी ने कहा कि इस भीषण महंगाई में जहाँ एक तरफ़ अभिभावकों को अपना घर चलाना मुश्किल हो रहा है, वहीं स्कूलों के इस लूट तंत्र के कारण वे घनघोर मानसिक प्रताड़ना से गुजर रहे हैं।निजी स्कूलों का यह आचरण न लोकतंत्र न ही कल्याण कारी राज्य के सिद्धांतों के अनुकूल है।कॉंग्रेस पार्टी निजी स्कूलों के इस निरंकुश और शोषण प्रवृत्ति की घोर भर्त्सना करती है व सरकार से यह माँग करती है कि इस लूट तंत्र का त्वरित संज्ञान लेते हुए निजी स्कूलों हेतु फ़ीस, किताबों, ड्रेस के लिये एक न्यायोचित व छात्र हितकारी नियमावली अविलंब बनवावे अन्यथा कॉंग्रेस पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

 शहर कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अंकुर मिश्रा ने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कॉंग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दे पर एकजुट होकर सड़कों पर धरना प्रदर्शन व आंदोलन के माध्यम से लोगों के मुद्दे उठाती रहेगी। उक्त अवसर पूर्व शहर अध्यक्ष पुन्नी शुक्ला, शहर अध्यक्ष अंकुर मिश्रा, हाजी वसीमज़मा खां, वरुण त्रिपाठी, खालिद उस्मानी, संतोष गुप्ता, संदीप राजपूत, राजेन्द्र सिंह, सलमान अहमद, खुशहाल मियां, शिवाशीष तिवारी, हिलाल शिफीकी, आसिफ खान, मुबीन अंसारी, तारिक बशीर, राजा ख़ान,परबीन बेगम, जानकी शुक्ला,, रेखा, लियाकत, राजू, पवन, उपस्थित कांग्रेस जन सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे l