जसवंतनगर: जसवंतनगर में ऑटो चालक की ईमानदारी ने दिल जीत लिया, महिला को सकुशल मिला कीमती बैग
जसवंतनगर में ऑटो चालक की ईमानदारी ने दिल जीत लिया, महिला को सकुशल मिला कीमती बैग
संवाददाता: एम एस वर्मा
जसवंतनगर। कस्बे के गुलाब बाड़ी मोहल्ले की रहने वाली मीना शर्मा पत्नी महेश बाबू जब इटावा स्थित अपने मायके जा रही थीं, तभी उनकी एक बड़ी चिंता का कारण बन गया उनका कीमती सामान से भरा बैग। इस बैग में नकदी और जेवरात मौजूद थे, जो सफर के दौरान एक ऑटो में छूट गया था। काफी देर तक बैग की तलाश करने के बाद भी जब उसे कुछ पता नहीं चला,तो उनकी चिंता और घबराहट बढ़ गई।लेकिन कहते हैं,ईमानदारी अब भी जिंदा है। ऑटो चालक मोमिन ने बैग मिलने के बाद बिना कोई लालच दिखाए उसे सीधे कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह को सौंप दिया। सिटी इंचार्ज राजकुमार सिंह और उपनिरीक्षक ललित चतुर्वेदी द्वारा महिला से संपर्क कर उन्हें उनका बैग लौटाया गया, तो उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े — इस बार डर के नहीं, बल्कि राहत और खुशी के।
मीना शर्मा ने ऑटो चालक मोमिन का तहे दिल से धन्यवाद दिया और उसकी ईमानदारी की सराहना की। कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह ने भी चालक की ईमानदारी को सराहते हुए कहा कि ऐसे लोग समाज के लिए मिसाल हैं।
फोटो:- महिला को बैग सौंपते कस्बा इंचार्ज और ओटो ड्राइवर।