जसवंतनगर/इटावा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली नियंत्रण होकर पलटी।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

इटावा, जसवंतनगर। बलरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कीरतपुर में बुधवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ग्राम जसोहन में पथरी वाले बाबा मंदिर में झंडा (नेजा) चढ़ाने के बाद श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भर्ती कराया गया।इनमें से पाँच की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें सैफई पीजीआई रेफर किया गया।

अनियंत्रित होकर पलट गया। जानकारी के मुताबिक, ट्रैक्टर चालक शिवराज सिंह, निवासी ग्राम निर्वारिया कोकपुर शराब के नशे में था और तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चला रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रॉली पलट गई, जिससे उसमें सवार श्रद्धालु दबकर घायल हो गए। ट्रैक्टर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। 

दुर्घटना में शिवराज (46), राजेश (45), बिंटू (16), शिव (15), शालिग्राम (50), बालकिशन (50), जीवाराम (40),रामबाबू (60), बदन सिंह (40), सुभाष (55), वेद प्रकाश (55), चिरंजीलाल (60), अभिषेक (10), हिम्मत (35), अखिलेश (10), हाकिम (60), राम खिलाड़ी (60), भागीरथ (70) निवासीगण ग्राम कूकापुर जैतपुर कला आगरा गंभीर घायल हो गए। जिनमें से पांच की चिंताजनक हालत देखते हुए बालकिशन रामबाबू हकीम अभिषेक सुभाष को डॉक्टरों ने सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया गया।मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, प्रभारी निरीक्षक बलरई बलराम मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर रामसहाय सिंह और नायब तहसीलदार नेहा सचान ने घायलों से मिलकर हालचाल जाना और इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। गुरुनारायन पुत्र रामदीन निवासी कोकपुर जो झंडा चढ़ाने आए थे उन्होंने बताया कि नशे में गाड़ी चलाने की वजह से यह हादसा हुआ। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं को रोका जा सके।