करहल/मैनपुरी: जनसेवा केंद्र की करतूत से विधवा का आवेदन खारिज / मुख्यमंत्री से कार्यवाही हेतु लिखा पत्र।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा

जनसेवा केंद्र की करतूत से विधवा का आवेदन खारिज / मुख्यमंत्री से कार्यवाही हेतु लिखा पत्र 

करहल,मैनपुरी।आंगनवाड़ी केंद्र में अपनों खास चेहतो की नियुक्ति कराने हेतु करहल तहसील क्षेत्र के एक सीएससी जनसेवा केंद्र के षणयन्त्र रचा है आंगनबाड़ी केंद्र की नियुक्ति रद्द होने पर जनसेबा केंद्र की करतूत का भन्डाफोड हुआ है 

करहल तहसील क्षेत्र में मोटी रकम पाकर सामान्य निवास प्रमाण पत्र हेतु स्नातक शिक्षा प्राप्त बिधवा महिला के आवेदन पत्र में जनसेवा केंद्र ने हेराफेरी की है जिसके चलते नौकरी का आवेदन निरस्त होता देख परेशान विधवा महिला ने मुख्यमंत्री सहित तमाम अधिकारियों से लिखित शिकायत की है 

शिकायत पत्र में करहल के ग्राम कनकपुर स्थित नरेंद्र सीएससी जनसेवा केंद्र व क्षेत्रीय लेखपाल पर मुकदमा कर कडी कार्यवाही करने मामले की निष्पक्ष जांच कर विधवा के साथ न्याय करने की गुहार लगाईं है

बताते चलें कि ग्राम पंचायत अल्लीपुर के नगला कथूले निवासी विधवा महिला नीलम ने कनकपुर स्थित नरेंद्र सीएससी जनसेवा केंद्र से सामान्य निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन किया था लेकिन करहल तहसील के ग्राम पंचायत अल्लीपुर के स्थान अपने निजी स्वार्थ के चलते जानबूझकर नरेंद्र जनसेवा केंद्र संचालक ने ग्राम अगरापुर कर दिया‌ ,प्रमाणपत्र में अगरापुर देख बिधवा महिला ने जनसेवा केंद्र संचालक से आपत्ति की तो दूसरे दिन सीएससी जनसेवा संचालक ने अगरापुर के शब्द को इरर कर उसके स्थान पर अल्लीपुर लिख प्रमाणपत्र बिधवा को थमा दिया

पति की मौत के बाद दो नाबालिग पुत्रियों के भरण-पोषण की आस लिए शिक्षित बिधवा नीलम ने सही प्रमाण पत्र समझ आंगनबाड़ी केंद्र अल्लीपुर के लिए आवेदन किया‌ , वरीयता क्रम में सबसे ऊपर होने के बाद नियुक्ति अन्तिम प्रक्रिया मे अगरापुर का प्रमाणपत्र होने के चलते आवेदन पत्र खारिज कर दिया गया 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

चर्चा ये है कि उक्त जनसेवा केंद्र संचालक ने अपने अति नज़दीकी की अल्लीपुर आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्ति के लिए मोटी रकम हासिल की है जनसेवा केंद्र ने षणयन्त्र रच विधवा महिला को झांसे लेकर अपने ही जनसेवा केंद्र से प्रमाणपत्र बनाने में बड़ी हेराफेरी की है

बड़ा सबाल यह है कि आखिरकार जन सेवा केंद्र संचालक के खिलाफ कब मुकदमा दर्ज़ होगा और जन सेवा केंद्र की मान्यता कब रद्द होगी

बहरहाल तहसील मुख्यालय पर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है