जसवंतनगर/इटावा: ग्राम बीबामऊ में स्थित देशी शराब के ठेके को हटाने की ग्रामीणों ने मांग किया प्रदर्शन।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

ग्राम बीबामऊ में स्थित देशी शराब के ठेके को हटाने की ग्रामीणों ने मांग कर 

मॉडल तहसील में विरोध प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों 

को दिया ज्ञापन

जसवंतनगर मॉडल तहसील के ग्राम बीबामऊ में देशी शराब के ठेके के स्थानांतरण की मांग को लेकर ग्रामवासियों ने अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन व उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत को प्रार्थना पत्र सौंपा।

उनका कहना है कि ठेका गांव के बीचों-बीच स्थित होने से आये दिन शराबी उत्पात मचाते हैं जिससे विद्यालय जाने वाले बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

ग्रामवासियों का मानना है कि ठेका हटने से गांव का माहौल बेहतर और शांत होगा। इससे पहले भी कई बार शिकायत किये जाने के बाद फिर से तहसील में आकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शिकायत की है। अधिकारियों ने जांच की बात कहकर सभी ग्राम वासियों को वापस कर दिया।

बैसे अधिकतर मामलों में जाँच ही चलती रहती है. कार्यबाही कम ही होती है.

बाइट ग्रामीण