जसवंतनगर/इटावा: डॉ. भीम राव अम्बेडकर पर वीडियो बना इंस्टाग्राम पर अपलोड कर धूम मचा रहीं हैं जुगौरा की अल्पना सिंह।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर/ इटावा:
कस्बा क्षेत्र के ग्राम जुगौरा क़ी रहने वाली अल्पना सिंह ने डॉ भीम राव अम्बेडकर पर वीडियो बनाकर ज़ब इंस्टाग्राम पर अपलोड किये तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर धूम मचा कर अपना ही नहीं अपने गांब का नाम भी रोशन कर चर्चा में भी ला दिया है.अब लोग कह रहे है प्रतिभा किसी भी साधन क़ी मोहताज नहीं होती है. मनुष्य के अंदर जो कला छुपी होती है वह कभी न कभी बाहर अबश्य ही आती है.
100k फॉलोवर्स पूरे होने पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति के समाने दम्पति ने केक काटकर उत्सव मनाया।इंस्टाग्राम स्टार अल्पना सिंह ने बताया कि सबसे पहले वह हिंदी गानों पर वीडियो बनाती थी वहाँ पर भी उनको लोगों ने काफी पसंद किया था. पर फॉलोवर की रिक्वेस्ट पर अपने पति और बच्चों के साथ मिलकर कॉमेडी वीडियो बनाने शुरू किये.
उसके बाद भारत के संविधान निर्माता डॉ भीम राव अम्बेडकर पर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करना शुरू कर दिया जिससे उन्हें पब्लिक व जनता जनार्दन का बखूबी प्यार व सपोर्ट मिला.और अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर 100k फॉलोबर्स पूरे कर डुढूंहा गाँब के पास हाइवे स्थित अंबेडकर पार्क में बने डॉ भीम राव अम्बेडकर की मूर्ति के समाने केक काटकर उत धूम धाम से उत्सब मनाया.Crimediaries9 the real crime stories on YOUtube
तथा जसवन्तनगर के रहने बाले वरिष्ठ पत्रकार मेघ सिंह वर्मा जी के आवास छिमारा रोड़ आंशिक गुलाब बाड़ी,पर परिजनों के साथ इंस्टाग्राम पर 100k फॉलोवर्स पूरे होने पर केक काटकर खुशी मनाई.
इंस्टाग्राम स्टार अल्पना सिंह ने अपने फॉलोवर्स से हाथ जोड़कर आग्रह किया है कि उनके वीडियो को जो उनका प्यार और समर्थन मिला है ऐसे ही आगे भी बनाए रखे हम भविष्य में भी अच्छे से अच्छी डॉ भीम राव अम्बेडकर जी की वीडियो अपलोड करते रहेंगे।
अल्पना सिंह ने बताया कि आज यहां तक पहुंचाने में हमारे पति आशीष कुमार का विशेष सहयोग मिला है अब वह अपने पति व दोनों बच्चों के साथ मिलकर वीडियो बनाती हैआगे भी ऐसे ही वीडियो बनाने का कार्य जारी रहेगा। और अपने फॉलोवर्स को धन्यवाद भी बोला
कहा विना आपके सहयोग के कुछ भी सम्भव नहीं था.
इस उत्सव में वरिष्ठ पत्रकार की पत्नी वसुधा वर्मा और अल्पना सिंह, आशीष कुमार, विभांशु वर्मा, मनोज कुमार, हर्ष यादव, आदि लोगों ने केक कार्यक्रम (उत्सव )ख़ुशी में मुख्य रूप से मौजूद रहे।तथा उनके उज्ज्वल भविष्य क़ी कामना कर अपना अपना आशीर्वाद भी दिया.
Crimediaries9 the real crime stories on YouTube