जसवंतनगर/इटावा: ब्राह्मणी देवी मंदिर मेले का एसडीएम कुमार सत्यम जीत,सीओ ने किया निरीक्षण।
संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
ब्राह्मणी देवी मंदिर मेले का एसडीएम कुमार सत्यम जीत,सीओ ने किया निरीक्षणजसवंतनगर संवाददाता।नवरात्रि के पावन पर्व पर यमुना नदी की तलहटी के बलरई थाना क्षेत्र में स्थित ब्राह्मणी देवी मंदिर पर आयोजित विशाल मेले का निरीक्षण एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने किया।उन्होंने मेले का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।इस दौरान उनके साथ सीओ नागेंद्र चौबे,सीओ ट्रैफिक आयुषी सिंह, तहसीलदार दिलीप कुमार भी रहे।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने मेले परिसर में घूम-घूम कर आने वाले श्रद्धालुओं और दुकानदारों और झंडा चढ़ाने वालों से भी वार्तालाप किया।सीओ नागेंद्र चौबे ने दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था से संबंधित वार्तालाप कर कोई समस्या होने पर संपर्क करने को कहा।अधिकारियों ने मेला व्यवस्थापको से कहा कि मेले में किसी भी तरह की अव्यवस्था स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने अधीनस्थो को निर्देश दिए कि वे मेले में सुरक्षा और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें। वहीँ ट्रैफिक सीओ आयुषी सिंह ने महिला श्रद्धालुओं से बातचीत कर कुशल क्षेम जानी।
फोटो:-निरीक्षण करते हुए एसडीम,सीओ,सीओ ट्रैफिक व तहसीलदार।