जसवंतनगर/इटावा: जसवंतनगर में भारत रत्न संविधान निर्माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर में भारत रत्न संविधान निर्माता की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई

जसवंतनगर/ इटावा: नगर की सड़कों पर क्षेत्र के लोगों का एक बड़ी संख्या में हुजूम,डीजे बैंड बाजों के साथ भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीम राव अम्बेडकर की शोभायात्रा में शामिल हुआ.

संविधान निर्माता भारत रत्न से सम्मानित डॉ भीम राव अम्बेडकर की 134वीं जयंती पर जसवंतनगर में तीन दर्जन से अधिक झाकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा का शुभारंभ कोठी कैस्त से सुमित वर्धन भंते द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 
डॉ भीम राव अम्बेडकर की शोभा यात्रा में क्षेत्र के गांवों से अंबेडकर वादियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया ट्रैक्टर, डीसी एम पर डीजे साउंड लगाकर कस्बा की सड़कों पर कोठी कैस्त से रामलीला तिराहा, जीजी आई सी रोड, हाइवे चौराहा, बड़ा चौराहा, छोटे चौराहा, नदी का पुल, सिसहाट तिराहा रेलमंडी होते हुए वापस कोठी कैस्त पर आकर यात्रा संपन्न हुई।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for. More videos

 एक बड़ी संख्या में महिलाएं, बुजुर्ग, युवा, डीजे पर नीले रंग के गुलाल उड़ाकर थिरकते नजर आए, इस यात्रा के दौरान नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा, ठंडा पानी शरबत की व्यवस्था कराई गई 

डॉ भीम राव अम्बेडकर शोभायात्रा के प्रमुख व्यवस्थित सफल बनाने में रविन्द्र कुमार सोनू, सरदार हेत सिंह, अनिल चौधरी, मोहित जाटव, संजय जाटव, विजय सिंह राणा, जितेंद्र कुमार, धर्मेंद्र कुमार सहित कई समाज सेवी सामाजिक कार्यकर्ता आदि शामिल रहे।
इस यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस टीम के सिपाही जगह जगह स्थानों पर तैनात रहे कही कोई अनहोनी घटना न हो जाए। उपजिलाधिकारी कुमार सत्यमजीत, एपी सिटी अभय नाथ त्रिपाठी, एस पी क्राइम इंस्पेक्टर सुबोध गौतम, ट्रैफिक सीओ आयुषी सिंह, क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे, जसवन्तनगर तहसीलदार दिलीप कुमार तथा कस्बा इंचार्ज राजकुमार मय फोर्स के यात्रा की सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालने के लिए मुख्य रूप से मौजूद रहे।