इटावा/जसवंतनगर: शान्ति मैरिज होम हुई चोरी।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

शान्ति मैरिज होम छिमारा रोड़ जसवंतनगर में आज रात चोरो ने धावा बोल कर जनरेटर सेट से डाइनमा क्वाइलो की चोरी कर ले गये है.

ज़ब सुबह मैरिज होम के मालिक 

यतीन्द्र यादव उर्फ़ कल्लू चच्चा पुत्र स्व. कामता प्रसाद ज़ब अपने निवास छिमारा रोड़ से मैरिज होल में आये तो उनकी ऑफिस में बिजली नहीं आ रही थी.तब बे मैरिज होम में बने मशीन रूम को देखने गये तो उन्होंने पाया कि मशीन रूम में ताले बाकायदा लगे हुये है.

पर वायरिंग बगैरह कटी पड़ी है. तो उनको कुछ शंका हुई तो उन्होंने अपने पुत्रो को फोन से बताया कि लगता है अपने मशीन रूम में चोरी हो गई है. तो उनके दोनों पुत्र सोनू,मोनू मशीन रूम की चावी लेकर आते है. और ज़ब बे ताला खोल कर देखते है तो पाते है. जो उनके मशीन रूम में छोटे बड़े कुल 3 जनरेटर सेट लगे हुये थे उन तीनों सेटों के दायनुमा चोरो द्वारा चोरी कर लिए गये है.
हैरान और परेशान यतीन्द्र यादव अंत में 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देते है. पुलिस आकर मामले की छान बीन कर जानकारी जुटाते है.

विदित हो पिछली साल भी इनके इसी मशीन रूम में इसी तरह की घटना घटित हुई थी. जिसका खुलाशा अभी तक पुलिस कर नहीं पाई है.

कमला बाटिका छिमारा रोड़ पर भी कुछ माह पूर्ब इसी तरह की घटना को चोरों ने अंजाम दिया था.

उससे पूर्ब मॉडल तहसील के सामने बने एक मैरिज हॉल से भी चोरी की घटना हुई थी.

इसके अलाबा कृषियंत्र बनाने बाले इटावा रोड़ पर भी चोर तीन बार चोरी कर चुके है.

दुर्भाग्य की बात ये है कि मर्डर जैसी घटनाओं का खुलासा तो कुछ ही दिनों में हो जाता है.

पर चोरी जैसी घटनाएं पहले तो दर्ज ही नहीं क़ी जाती है. अगर किसी तरह दर्ज कर लीं भी जायें तो उनका खुलासा कभी होता भी नहीं है.कुछ घटनाये बताता हूँ. जिनका खुलासा पुलिस कर नहीं पाई है.

विजली दफ्तर के पीछे एक यादव परिवार क़ी 18 लाख रुपयों के ज़ेवर क़ी चोरी हुई थी रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई थी

घनश्याम पुरा गाँब में भी यादव परिवार के लाखों रुपये के गहने चोरी हुये थे. 

सी एच सी में काम करने बाले डॉक्टर वीरेंद्र के आवास से भी 17,18 लाख रुपयों क़ी चोरी हुई.

किताब श्री कोल्ड क़ी मालकिन क़ी चैन क़ी चोरी झपट्टा मार कर चोरो ने चोरी कर ली थी.

किसी भी चोरी का खुलासा आज तक पुलिस कर नहीं पाई है. इस मामले में पुलिस के हाथ कल भी खाली थे आज भी खाली है.

एम एस वर्मा पत्रकार का ट्रेक्टर बाला कल्टीवेटर हल बीती जनवरी 2024 को चोरों ने चोरी कर लिया था. बड़ी मशक्क़त के बाद चोरी क़ी रिपोर्ट थाने में दर्ज हो पाई थी. उसमें चोरों के नाम पते भी बताये गये थे. तफ्तीश में चोरों क़ी लोकेशन भी,सी डी आर में घटना स्थल पर आई थी

पर एक भाजपा महिला नेत्री नीतू नारायण मिश्रा व जसवंतनगर के भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय यादव उर्फ़ बिंदु ने चोरों से मेल करके एफ आर लगबा दी थी.अगर समय रहते

चोरो क़ी नकेल कस दी जाये, तो आगे क़ी चोरी क़ी सम्भावनाओं में कमी लाई जा सकती है पर दुर्भाग्य से ऐसा हो नहीं पाता है.

बाइट सुमित यादव मैरिजहोम मालिक