इटावा/जसवंतनगर: भावलपुर व कुरुसेना के बीच हुआ दर्दनाक हादसा।
संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंत नगर के हाईवे पर ग्राम भावलपुर व कुरुसेना के बीच एक बड़ा बस हादसा हुआ। दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही कल्पना ट्रेवल्स की डबल डेकर बस नंबर UP 78 FT 3127 सुबह 4:30बजे अनियंत्रित होकर एक खाली पड़े प्लाट में घुस गई, जिससे बस चालक बुरी तरीके से घायल हो गया। बस में सवार कुछ यात्री भी चोटिल हो गए।बताया गया है कि यह डबल डेकर बस दिल्ली से चलकर कानपुर की ओर जा रही थी, जिसमें करीब 15 से लेकर 20 सवारियां बैठी हुई थीं।पीछे से आ रहे एक अज्ञात ट्रक ने बस को ओवरटेक करते समय बस में कट मार दिया, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाली प्लाट में जाकर घुस गई।और दीवार से जा टकराईमौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बस के केबिन में फंसे चालक रोहित कुशबाह पुत्र छेदी कुशवाह निवासी बारागांब कानपुर को सुरक्षित निकाला और एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। यात्रियों को भी सुरक्षित उनकी जगह पहुंचाया गया। बाइट यात्री
घायलों में शिव कुमार पुत्र शिव दास राजपूत निवासी उदी इटावा, मुकेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी फतेहपुर (कंडेक्टर), 54वर्ष दिलीप कुमार औरैया, 30वर्ष अंकित दुबे कानपुर देहात, 17वर्ष जय कुमार कानपुर देहात, 49 वर्षीय मंजू कानपुर देहात, 32वर्षीय सना परवीन कानपुर नगर,36 वर्ष महेंदी आलम कानपुर नगर, 42 बर्षीय समा परवीन उन्नाव, 32 वर्ष नूरजहाँ उन्नाव, 32 वर्षीय गीता इमिलिया हमीरपुर, 40 बर्ष 55वर्ष गिरज़ा शंकर गाज़ियाबाद, 26 वर्ष अभिषेक कानपुर देहात, 32 वर्ष रोहित कानपुर नगर, जिसमें विष्णु विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार पनकी कानपुर व 30वर्षीय योगिता गुल्ला पत्नी राजीव कुमार निवासी गोविंद पुरी कानपुर को गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया मगर दोनों ही घायल अपनी स्वेछा से निजी अस्पताल के लिए उपचार हेतु चले गये।बाइट फरमासिस्ट csc
घायलों में शिव कुमार पुत्र शिव दास राजपूत निवासी उदी इटावा, मुकेश यादव पुत्र राजेंद्र यादव निवासी फतेहपुर (कंडेक्टर), 54वर्ष दिलीप कुमार औरैया, 30वर्ष अंकित दुबे कानपुर देहात, 17वर्ष जय कुमार कानपुर देहात, 49 वर्षीय मंजू कानपुर देहात, 32वर्षीय सना परवीन कानपुर नगर,36 वर्ष महेंदी आलम कानपुर नगर, 42 बर्षीय समा परवीन उन्नाव, 32 वर्ष नूरजहाँ उन्नाव, 32 वर्षीय गीता इमिलिया हमीरपुर, 40 बर्ष 55वर्ष गिरज़ा शंकर गाज़ियाबाद, 26 वर्ष अभिषेक कानपुर देहात, 32 वर्ष रोहित कानपुर नगर, जिसमें विष्णु विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार पनकी कानपुर व 30वर्षीय योगिता गुल्ला पत्नी राजीव कुमार निवासी गोविंद पुरी कानपुर को गंभीर रूप से घायलों को सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया मगर दोनों ही घायल अपनी स्वेछा से निजी अस्पताल के लिए उपचार हेतु चले गये।बाइट फरमासिस्ट csc
Crimediaries9 The real crime stories on YouTubePlzzz subscribe the channel for more videos
Tags:
इटावा