जसवन्तनगर/इटावा: सराय भूपत कटेखेड़ा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
जसवन्तनगर/इटावा। सराय भूपत कटेखेड़ा में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।खादिम अब्बास ने अपने संबोधन में कहा कि बाबा साहब डॉ.भीमराव अंबेडकर ने देश के प्रत्येक बालिग को वोट का अधिकार दिलाकर जो उपकार किया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता वह सर्वहारा समाज के मसीहा थे।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनवर सिंह ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि गुलाम को गुलामी का अहसास करा दो तो वह विद्रोह कर देगा। प्रधान वीना यादव ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समाज सुधारक और नारी उद्धारक थे उनके संघर्ष और तपस्या का ही परिणाम है कि आज दलित और पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिला और उनकी उन्नति प्रगति हुई।डॉ. ऋतु यादव ने कहा कि हम सबको शिक्षा पर ध्यान देना चाहते और अपने बच्चों को चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों को बराबर शिक्षा दिलानी चाहिए क्योंकि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने कहा था शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो पियेगा वह दहाड़ेगा।
प्रेस क्लब जसवंतनगर के अध्यक्ष प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के संघर्ष के कारण ही भारत की तस्वीर और तकदीर बनी है। हमें उनके द्वारा निर्मित संविधान से प्रेरणा लेनी चाहिए।इंसानी भाईचारा एवं प्रेम सदभाव समिति के अध्यक्ष मोहम्मद आमीन भाई ने कहा कि डॉ.भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि जहां सहनशीलता की सीमाएं समाप्त होती है वहां क्रांति जन्म लेती है।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
इस दौरान रामनरेश आजाद, अखलेश गौतम, प्रियंका गौतम, प्रोफेसर ओमप्रकाश, इन्द्रनारायण, सरनाम सिंह, भंते बुद्धरतन, पूर्व प्रधान हीरालाल जाटव, चतुरी मेट, लेखपाल, ऋषि यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
जयंती समारोह को सफल बनाने में प्रधानपति रमेश यादव, राकेश जाटव, विकास सागर, विपिन जाटव, दीनानाथ, प्रेमचंद्र भगत, बलवीर, अर्जुन सिंह मुन्ना चाचा, मंजीत सिंह, मुकेश आजाद, राहुल, भोजराज, सूबेदार पुतले, अभिषेक आजाद, साहुल, गौरव, आदर्श, विशाल छोटे हलवाई, रजनेश लाला, सोबरन सिंह जाटव, संजू, सौरभ, अमित, ज्ञान सिंह का योगदान रहा।