इटावा/जसवंतनगर: चोरी की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तार।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
मनोज कुमार
चोरी की योजना बनाते तीन युवक गिरफ्तारजसवंतनगर संवाददाता।नगर क्षेत्र अंतर्गत बस स्टैंड के समीप चोरी की योजना बनाते हुए पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। कस्बा इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि उन्हें बीती रात मुखविर से सूचना मिली थी कि तीन युवक संदिग्ध अवस्था में बस अड्डे के पीछे खड़े होकर किसी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर तीनों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
गिरफ्तार युवकों की पहचान कुल्ली उर्फ रोहित पुत्र करण सिंह, देव उर्फ आशिक पुत्र विनोद, और अमित पुत्र तहसीलदार के रूप में हुई है। ये तीनों निवासीगण स्टेट बैंक गिहार कॉलोनी, थाना करहल, जिला मैनपुरी के रहने वाले हैं। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी के उपकरणों में एक सब्बल, एक बैटरी,प्लास्, हथौड़ी और तीन धारदार छुरे बरामद किए हैं।
पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कस्बा इंचार्ज राजकुमार ने बताया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे तत्वों पर निगरानी और कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
फोटो:-पुलिस हिराशत में चोर