इटावा: माध्यमिक सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

 संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

माध्यमिक सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का राजकीय इंटर कॉलेज में भव्य आयोजन संपन्न हुआ।

ऑल टीचर्स एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएसन (अटेवा) इटावा के तत्वाधान में आयोजित सेवानिवृत शिक्षक विदाई/सम्मान समारोह का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज के आशा सभागार में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक श्रीमान मनोज कुमार जी द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित कर व पुष्प अर्पित कर किया गया।
जनपद के विभिन्न राजकीय व सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों से इस वर्ष सेवानिवृत्त हुए 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं को शॉल पहनाकर व प्रतीक चिह्न भेंट कर माध्यमिक विभाग की सेवा से भावभीनी विदाई दी गयी।
सेवानिवृत्त शिक्षकों राम चरित्र,राजपूत आदित्य,आशा रानी वर्मा,शबनम यादव,बेटी देवी, कमलेश कुमार,राजेन्द्र सिंह,रमेश सिंह,सुरेश कुमार,सुशील कुमार द्विवेदी,शोभा सक्सेना, पुष्पलता, डॉ ऊषा कुमारी, ब्रजेश भदौरिया, रमेश चन्द्र मिश्रा नरेंद्र सिंह आदि का मुख्य अतिथि एवं अटेवा जिलाध्यक्ष अजय कुमार यादव ने फूलमालाओं से अभिवादन कर उनके सुखमय व निरोगी जीवन की कामना की।। कार्यक्रम का संचालन शिवशंकर यादव ने किया व अध्यक्षता अटेवा संरक्षक शिवपाल सिंह कुशवाह द्वरा की गई।
 जिला महामंत्री लवकुश जाटवानी एवं जिला पर्यवेक्षक राजेश जादौन,माध्यमिक प्रभारी मनोज यादव,राजेश यादव,विनोद राजपूत द्वारा प्रतीक चिन्ह भेंट कर सभी सेवानिवृत्ति शिक्षकों का सम्मान किया गया। अन्य साथियों ने उपहार भेंट किए व सेवानिवृत्त हुए साथियों को जीवन के नवीन कार्यकाल के लिए बधाई दी।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अटेवा ने सेवानिवृत शिक्षक-कर्मचारियों के सम्मान में विदाई समारोह आयोजित करने का जो कार्य शुरु किया है वो अनवरत जारी रहेगा। पूर्व में जनपद में जो शिक्षक साथी रिटायर होते रहे हैं उनका जनपद/बीआरसी स्तर पर कोई विदाई या सम्मान समारोह नहीं होता था । बताते चलें कि अटेवा ने पिछले वर्ष से ही सेवानिवृत्त कार्यक्रम करने की पहल की थी जो इस वर्ष भी जारी है।
कार्यक्रम के अंत में जनपद के विभिन्न माध्यमिक कॉलेजों से सन्गठन में नए चेहरों को शामिल कर उन्हें अटेवा संस्थान प्रभारी का दायत्व प्रदान किया गया व मनोनयन पत्र भी भेंट किये गए। साथ ही एक मई को दिल्ली जंतर मंतर पर पुरानी पेंशन के समर्थन में व निजीकरण के विरोध में होने जा रहब एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में बढ़ चढ़कर शामिल होने की अपील की।
 कार्यक्रम में रईश अहमद,रणविजय सिंह यादव अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट, शौकीन यादव अध्यक्ष TSCT, प्रशांत यादव अध्यक्ष राजकीय शिक्षक संघ, मनीष कुमार, राजेश यादव, मनोज चौरसिया, मनोज पीटीआई ताखा, अजय पटेल,अभिजीत चौधरी, विपिन कुमार, हरगोविंद नायक, अरुण यादव, जे पी कुशवाह, विवेक गुप्ता, विनोद राजपूत,कुसुम शर्मा,प्रीती यादव,रूहम सिंह, रीमा दिवाकर, जीतेन्द्र यादव,यतेंद्र पाल,अरविन्द कुमार, नंदलाल यादव, अतुल चौधरी, श्रवण मौर्य, राजकुमार वर्मा, शैलेन्द्र कुमार, विजय कुमार पटेल, नितिन यादव, गौरव शाक्य, बृजेन्द्र सिंह,मुनीश कुमार,आदि अनेक साथी उपस्थित रहे।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos