इटावा: ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड इटावा यूनिट कल कराएगी चौथा शादी सम्मेलन।

 संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270

मनोज कुमार

ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड इटावा यूनिट कल कराएगी चौथा शादी सम्मेलन

इटावा।ऑल इण्डिया उलेंमा व मशाईख़ बोर्ड यूनिट, इटावा 18 अप्रैल दिन जुमा (दोपहर 12 बजे) से इटावा गार्डन, पक्का बाग, इटावा में बहुत ही बड़े पैमाने पर चौथा शादी सम्मलेन कराने जा रहा है।

ऑल इंडिया उलेमा मशाइख बोर्ड इटावा यूनिट के जिलाध्यक्ष हाजी शेख शकील अहमद ने बताया कि हमारी तंजीम पिछले 4 सालों से इटावा में ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड यूनिट के ज़रिये यह शादी सम्मेलन एवं नेक काम करता चल आ रहा है जो कि हमारे लिए फ़खर की बात है। ऑल इंडिया उलेमा व मशाईख बोर्ड इटावा यूनिट के कार्यकारणी सदस्य मोहम्मद आमीन भाई ने कहा कि हमारी तंजीम जिन लड़कियों के रिश्ते पक्के हो गए है और शादी कराने में में उनकी हैसियत नहीं बन पा रही है उन गरीब बेटियों कि शादी कि जिम्मेदारी हमारी यूनिट उठाती है। 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

उन्होंने कहा इसके इलावा लोगों कि खिदमत के लिए समय समय पर मेडिकल कैंप का भी आयोजन करती है ।जिससे हज़ारों लोगों को फायदा पहुँचता है । और इटावा शहर में पाय जाने वाली लावारिश लाशो का दफीना भी कराती है इसके साथ दीनी समाजी काम में बढ़चढ़ कर नुमाइन्दगी करती है।

इस दौरान हाजी शेख आफताब रियाज अब्बासी , अज़हर फरीदी ,शेख नबाव भाई ,अजीम भाई , अनस,इमरान खान फरीदी रजाकार की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।