दिल्ली: दिल्ली से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे!!
संवाददाता: व्यूरो
दिल्ली से एक ऐसी खबर आई है.. जिसे सुनकर आप हैरान रह जायेंगे ?दिल्ली की ज्योति ने बिना तलाक लिए एक के बाद एक करके 7 विवाह कर डाले !
युवती के 7 वें पति ने इस स्केम का भंडाफोड़ किया. सातवे पति सूरज सैनी का कहना था कि ज्योति नांगलोई की रहने वाली है और उनकी मुलाकात उनके ही मोहल्ले के एक जागरण में हुई थी, जहां बात करते करते दोनों में प्यार हुआ और फिर ज्योति प्रेग्नेंट हो गई.
Crimediaries9 the real crime stories on YpuTube
इसके बाद उसने सूरज पर शादी का दबाव डालकर शादी की और शादी के बाद वह अलग घर लेकर नांगलोई में ही रहने लगे. सूरज ने बताया की कुछ दिन शादी अच्छी चली...
कुछ महीने बाद ज्योति घर से ढाई लाख की नकदी व गहने लेकर फरार हो गई.
अब मामला हाई कोर्ट पहुंचा. अदालत ने महिला के जुर्म को देखते हुए उसकी जमानत अर्जी ख़ारिज कर दी है. सूरज का कहना है कि अधिकतर मामलों में ज्योति के खिलाफ केस चल रहे है. कुछ में पैसे लेकर फैंसला किया मगर तलाक नहीं हुआ।