फर्रुखाबाद: फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती l अध्यक्ष श्रद्धा दुबे।

 संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077


फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

फर्रुखाबाद में धूमधाम से मनाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती l अध्यक्ष श्रद्धा दुबे  

फर्रुखाबाद : आज परमपूज्य बोधिसत्व, विश्व रत्न, भारतीय संविधान के रचियता बाबा साहेब डा भीमराव अंम्बेडकर जी की 134 वीं जयंती के शुभ अभिमान प्रेरना संकुल स्तरिय समिति द्वारा डा,भीम राव अंबेडकर ज्यंती पर ग्राम गढ़िया , कुईयाबुट एवं अजमतपुर स्थित कार्यालय पर स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर तमाम साथियों के साथ माल्यार्पण कर अपने मसीहा को याद किया और कृतज्ञता प्रकट की ।

अभिमान प्रेरना संकुल स्तरिय समिति द्वारा डा, भीम राव अंबेडकर ज्यंती पर ग्राम गढ़िया , कुईयाबुट एवं अजमतपुर स्थित कार्यालय पर भारत माता की जय एवं बाबा साहब अमर रहे के नारो से गुंजा समा |

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

आयोजन की अध्याक्षता समिति की अध्यक्ष श्रद्धा दुबे द्वारा संचालन सुमन वा कंचन राजपुत द्वारा किया गया आयोजन के दौरान अध्यक्ष श्रद्धा दुबे ने संविधान द्वारा प्राप्त अधिकारों एवं करतव्यों के प्रति मौजद लोगो को प्रेरित किया एवं स्वल्पाहार काराया | महान देशभक्त व करोड़ों करोड शोषितों, वंचितों सहित नारी जगत के उद्धारक डा भीमराव अंम्बेडकर को् कृतज्ञ राष्ट्र के करोड़ों करोड कृतज्ञ नागरिक उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन कर रहे है और उनकी अद्भुत राष्ट्र सेवा एवं महान कार्यों को याद कर दिल की गहराईयों से कृतज्ञता प्रकट कर रहे हैं । -