इटावा: ग्राम केलौखर में प्रधानी चुनाव की रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, 12 घंटे में दोनों हमलावर गिरफ्तार।
संवाददाता: एम.एस वर्मा,चीफ एडिटर, 6397329270
ग्राम केलौखर में प्रधानी चुनाव की रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, 12 घंटे में दोनों हमलावर गिरफ्तारइटावा के वैदपुरा क्षेत्र की घटना, पुलिस ने तमंचा, कारतूस और बिना नंबर की बाइक की बरामद
इटावा। प्रधानी चुनाव की पुरानी रंजिश में दो युवकों ने गांव के एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। वारदात को उस वक्त अंजाम दिया गया जब युवक सुबह-सुबह घर से बाहर निकला था। बाइक सवार दो हमलावरों ने रास्ता रोककर उस पर फायरिंग की और गाली-गलौज करते हुए फरार हो गए। घटना वैदपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 12 घंटे में दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
गोलियों से दहला गांव, बाल-बाल बचा युवकग्राम नगला सेवाराम निवासी विवेक यादव सुबह करीब 7:30 बजे अपने गांव से बाहर जा रहा था। इसी दौरान ग्राम कैलोखर निवासी दो युवकों ने उसे घेर लिया और जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया। फायरिंग से गांव में दहशत फैल गई। विवेक किसी तरह जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपियों को दबोचा
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
1. कासिब पुत्र रामनरेश, निवासी ग्राम कैलोखर, उम्र 20 वर्ष
2. प्रविन्द्र उर्फ बब्लू पुत्र पातीराम, निवासी ग्राम कैलोखर, उम्र 20 वर्ष
चुनावी रंजिश बनी हमले की वजह
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उनके और विवेक यादव के परिवार के बीच प्रधानी चुनाव को लेकर पुरानी रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते उन्होंने हत्या की साजिश रची थी।
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
गांव में बढ़ी सुरक्षा, ग्रामीणों ने ली राहत की सांस
गोलियों की आवाज़ से दहशत में आए ग्रामीणों ने राहत की सांस ली जब पुलिस ने घटना के कुछ ही घंटों में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए स्थानीय लोगों ने भरोसा जताया कि अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।