Mainpuri News: हारा हूं बाबा पर तुझपे भरोसा है, भजन ने मचाई धूम, करहल श्याम महोत्सव सम्पन्न
रामकिशोर वर्मा
करंहल (मैनपुरी): नगर के महाराजा पैलेस में चल रहे श्याम महोत्सव के दूसरे दिन भगवान श्री खाटूश्यामजी की भजन संध्या कार्यक्रम सम्पन्न हुआ जिसमें वृन्दावन धाम से पधारी सुप्रसिद्ध श्याम सखी गौरी साक्षी सहित विभिन्न जनपदों से आये गायक कलाकारों ने खाटूश्यामजी के मनमोहक भजन गीत सुनाकर भाव विभोर कर दिया।आयोजन कमेटी के सभी सदस्यो ने सामूहिक रूप से भगवान खाटूश्यामजी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर भजन संन्ध्या कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात सभी ने घर परिवार समाज एवं राष्ट्र की सुख समृद्धि की भगबान से प्रार्थना की। भजन संध्या कार्यक्रम में गायक पावन संसार ने सर्वप्रथम भगवान गणेश जी की बन्दना "गजानन मेरे धाम पधारो आज "के सुनाकर शुरुआत की। वृन्दावन धाम से पधारी सुप्रसिद्ध गायिका श्याम सखी गौरी साक्षी ने" हारा हूं बाबा तुझ पे भरोसा है जीतूंगा एक दिन ये दिल कहता है" भजन को बेहतरीन तरीके से सुनाकर पंडाल में श्रोताओं को भक्ति में झूमने पर मजबूर कर दिया। गायक आकाश राठौर, बिशाल सैनी ने "जहां विराजे शीश के दानी मेरे बाबा श्याम" एवं गायिका वन्दना किन्नर नें" खाटू तेरे चरणों में गर जो धूल जो मिल जाए" सुनाकर वातावरण में भक्ति की बयार बहाई।
अन्य गायक कलाकारों में विशाल सैनी,पवन संसार फिरोजाबाद आदि ने भी तमाम भजन सुनाकर छाप छोड़ी ,भोर की किरण तक चले खाटूश्यामजी भजन संध्या का आरती उतार कर समापन हुआ।भजन संध्या कार्यक्रम में कमेंटी के राघवेंद्र यादव, पंकज यादव, बबलू यादव, अंशुल यादव, छोटे सैनी विशाल सैनी गौरव यादव निखिल यादव आशीष यादव आकाश यादव गौरव आशा रानी अलका नन्ही देवी पूनम विद्या देवी सुधा देवी कृष्णा कुमारी शालिनी गुड्डी देवी अमन कुमारी मन्जू देवी सपना साधना सैनी किरन सुधा सावित्री देवी सुरेखा रीता अनीता तोमर रेनू लक्ष्मी देवी गुनगुन रजनी आदि सैकड़ों महिलाएं मौजूद दिखी।