करहल/मैनपुरी: शिक्षा ही हर सफलता का मूलमंत्र:----एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी।

 संवाददाता: राम किशोर वर्मा


शिक्षा ही हर सफलता का मूलमंत्र:----एसडीएम नीरज कुमार द्विवेदी

सन्त विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स में परीक्षाफल हुआ घोषित 

करहल,मैनपुरी।नगर के संत विवेकानंद ग्रुप आफ स्कूल्स द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया

प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले मेधावी छात्र/ छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप शील्ड, मैडल आदि से पुरस्कृत किया गया 

मुख्यअतिथि उपजिलाधिकारी नीरज द्विवेदी ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को शील्ड, मेडल देकर उन का मनोबल बढ़ाते कहा कि शिक्षा ही वह एकमात्र सीढ़ी है जिसपर चढकर हर क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने बचपन की यादे सुनाते कहा कि और मैं जो कुछ भी हूं वह शिक्षा के दम पर हूं और कहा कि *शिक्षा ऐसी शेरनी का दूध है जो पियेगा वही दहाड़ेंगा , इसलिए आज के युग में शिक्षा बगैर कुछ भी सम्भव नहीं है

विद्यालय निदेशक डॉक्टर जेपी यादव ने बच्चों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि जबसे विद्यालय की स्थापना हुई तब से इस विद्यालय ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है और आज यह विद्यालय वटवृक्ष की तरह फलफूल रहा है यह निश्चित ही आप सभी के सहयोग से है

प्रबन्धक सरिता यादव ने कहा कि जिसने अच्छे अंक पाकर स्थान प्राप्त किया है वह और मेहनत करें और आगे बढ़े। जिन बच्चों के स्थान नहीं आए हैं वह और अधिक प्रयास करें।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी को विद्यालय निदेशक डॉक्टर जेपी यादव ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया साथ ही सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रभारियों ने पुष्पमाला और बुके भेंटकर स्वागत किया

इस मौके पर प्रधानाचार्य चंद्रजीत सिंह सोहित कुमार बिजेंद्र धर्मेंद्र सुधीर कश्यप सोनी सुधीर यादव आदि मौजूद रहे।