मैनपुरी: अमर शहीद सुखदेव वेलफेयर सोसाइटी पर शहीदो को किया गया याद।

 संवाददाता: राम किशोर वर्मा

अमर शहीद सुखदेव वेलफेयर सोसाइटी पर शहीदो को किया गया याद

मैनपुरी।अमर शहीद सुखदेव वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश कार्यालय पर जनपद मैनपुरी में शहीद दिवस के याद कर श्रद्धांजलि दी गयी एवं उनके द्वारा दिखाये गये देशभक्ति पूर्ण आदर्शों को जीवन में अनुकरण करने का संकल्प लिया गया 

अवसर पर शहीद देशभक्ति भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु को नमन किया गया

 इस अवसर पर चंद्रशेखर तिवारी ने कहा कि शहीदो की कुर्बानी से युवाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए हम इनकी कुर्बानियो से ही आजाद हुऐ है।

प्रदेश अध्यक्ष गौरव दुबे ने कहा किसी देश का इतिहास उस देश की कुर्बानियो से लिखा जाता है। हमारे भारत का इतिहास ऐसे युवाओ से भरा हुआ है। जिनमें छोटी सी आयु में देश के लिए अमर गाथा लिख गए शहीद भगत सिंह जी से प्रेरणा लेकर देश के लिए प्राणों को न्यौछावर के लिए तैयार है 

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

शैलेंद्र द्विवेदी ने कहा कि प्रदेश भर मे तिराहे चौराहा पर भगतसिंह की मूर्ति लगनी चाहिए ताकि सदियो तक इनके बिचारो को जिंदा रखा जा सके बाद मे सभी लोगो ने शहीद के चित्र पर पुष्प अपिॅत कर श्रध्दांजलि अपिॅत की राष्ट्रीय गान गाकर सभा समाप्त हुई।

इस अवसर पर चंद्रशेखर तिवारी,अजय दुबेदी,शैलेन्द्र दुबेदी,बृजेश पाण्डेय, गौरव दुबे,हरीश यादव,अरुण यादव आदि मौजूद रहे