इटावा/जसवंतनगर: जसवंतनगर: नगर की ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-फितर (ईद)के अवसर पर सोमवार सुबह नमाज अदा की गई

 संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार

जसवंतनगर: नगर की ईदगाह मस्जिद में ईद-उल-फितर (ईद)के अवसर पर सोमवार सुबह नमाज अदा की गई

नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी। सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

क्षेत्रभर से अच्छी खासी भीड़ देखने को मिली। त्यौहार बड़े हर्षोल्लास से मनाकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जहां भाई-चारे का संदेश दिया। वहीं, देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी।
सोमवार को नगर की ईदगाह मस्जिद के ईमाम हाफिज शमीउद्दीन फारूकी ने ईद के अवसर पर सुबह सवा आठ बजे नमाज अदा कराई। इस दौरान नगर व देहात क्षेत्र के तमाम बच्चों, युवाओं सहित बुजुर्ग नमाजियों ने ईदगाह मस्जिद में ईद की नमाज अदा की।
बैसे तो मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की सुबह से ही तैयारी में जुटे रहे। क्षेत्र में त्यौहार की रौनक़ रही। सुबह 8 बजने से पहले नमाजी साफ-सुतरे व नए कपड़ो में सज धज कर सिर पर रंगबिरंगी टोपियां पहनकर ईदगाह में पहुंचे औऱ समय से ईद की  नमाज अदा की। बताते चलें कि रमजान माह में 30 दिन रोजेदार रखने के बाद जिस दिन ईद का चांद दिखाई देता है उसके सुबह ईद- की नमाज अदा की जाती है।
और ईद के दिन पुछले गिले शिकवे दूर करने का खास मकसद है। माना जाता है। त्यौहार के इस मौके पर मुस्लिम समुदाय ने अपने पूरे-देश के लिए आपसी भाईचारे अमनो-अमान की दुआ अदा की। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी।

 डीएम व एसएसपी के साथ उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह,की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। पालिकाध्यक्ष सत्यनारायण शंखवार व अधिशाषी अधिकारी श्याम बचन सरोज द्वारा विशाल स्टॉल लगाकर पेयजल व्यवस्था व सोंफ और चीनी रखकर कोरे में बाह बाही लूटनी चाही. जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plsss subscribe the channel for more videos