फर्रुखाबाद: ईद के लिए बाजारों में रौनक; खरीदारी हुई तेज, कपड़ों के साथ बढ़ी सेवई और सूतफेनी की डिमांड।

 संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077

    

  फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश 

ईद के लिए बाजारों में रौनक; खरीदारी हुई तेज, कपड़ों के साथ बढ़ी सेवई और सूतफेनी की डिमांड

फर्रुखाबाद, रमजान के महीने को अब 5 दिन का ही समय रह गया है। अब ईद का त्योहार आने वाला है। इसलिए ईद की खरीदारी शुरू हो गई है। ईद के त्यौहार का काउन डाउन शुरू हो गया है। रमजान मुबारक के रोजे रखने और इबादत के साथ जिसे देखो वही अब ईद की खरीदारी को भी समय दे रहा है। ईद की खरीदारी होने से बाजारों में रौनक दिखने लगी है। ईद पर नए कपड़ों के साथ लोग नई टोपी और खुशबुओं की महक पसंद करते हैं

रोजा इफ्तार और तरावीह की नमाज के बाद अधिकतर रोजेदार बाजारों में पहुंचकर खरीदारी कर रहे हैं। अभी अलविदा जुमा की नमाज भी होना है इसलिए इसको देखते हुए भी खरीद हो रही है। ईद को लेकर नई टोपी और इत्र तो बहुत जरूरी हो जाता है, इसलिए टोपी और इत्र की खरीद की है। दुकानदार अरशद अली अमेठी ने बताया कि जितना ईद का समय करीब आता है 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

तो कपड़े की दुकानदारी कम हो जाती है सेठगाली में कपड़े के व्यापारी शिवाशीष तिवारी ने कहा चाहें होली हो चाहे ईद आपके दुकानदारी बहुत कम हो रही है लगता है फरुखाबाद में किसी की नजर लग गई मठिया देवी मंदिर के पास चूड़ी व्यापारी ने कहा दुकानदारी में अब की माल होली और यह पर बहुत कम दिखा है जब से रेलवे स्टेशन तक तोड़ा थोड़ी हुई है इसमें दुकानदारी में फर्क पड़ा है शगुफ्ता कपड़ा हाउस बड़े व्यपारी अनबार सिद्दीकी ने बताया होली में बहुत अच्छी दुकानदारी हुई थी अब ईद पर भी बहुत अच्छी दुकानदारी हो रही है अल्लाह का शुक्र है