जसवंतनगर/इटावा: माँ नारायणी इंटर कॉलेज में मेधावी छात्र छात्राओं का किया गया सम्मान।

 संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार

माँ नारायणी इंटर कॉलेज कचौरा रोड जसवंतनगर इटावा में मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक श्री भुजवीर सिंह यादव द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया ।
इस अवसर पर दीपांशी पुत्री श्री विजय सिंह द्वारा कक्षा 12 में जिला मेरिट में स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय प्रबंधक एवं जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट श्री भुजवीर सिंह यादव द्वारा साइकिल, मेडल व प्रशस्तिपत्र , प्रियंका राजपूत को साइकिल, मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के अध्यक्ष प्रो ० रघुवीर सिंह यादव (पूर्व प्रधानाचार्य ए के कॉलेज शिकोहाबाद ) द्वारा आशीष पुत्र श्री सत्यभान को 2100 रु की चैक , प्रशस्ति पत्र व मेडल , सत्र 2022-23 में जिला मेरिट में स्थान प्राप्त रोहित राठौर को 2100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल , दीपिका भटेले को 1100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल, शिकांक्षा को 1100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल , दिव्या को 1100 रु की चैक, प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के कोषाध्यक्ष श्री बलवीर सिंह यादव ने हिंदुस्तान ओलंपियाड द्वारा आयोजित परीक्षा में विद्यालय के अटल पांडेय को जिला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण पत्र व मेडल , जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर कृति यादव को प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक ने कहा "जब तक हमारा नौजवान ऊँचे सपने नहीं देखेगा, तब तक हमारा देश तरक्की नहीं कर सकता और न खुशहाल हो सकता है।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos.

 इस मेधावी छात्र सम्मान समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों में आत्मविश्वास बढ़ाने और विद्यार्थियों को परीक्षा में अधिक से अधिक अंक हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री मोहित यादव (सनी) ने पुरस्कृत छात्र छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा बेहतर माहौल देने के उद्देश्य से विद्यालय द्वारा मेधावी छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित और प्रोत्साहित किया जाना अति आवश्यक है। इससे एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा समाज में आएगी जो समाज को विश्व के मंच पर स्थापित करेगी।

विद्यार्थी यह मुकाम कठिन परिश्रम से प्राप्त करता है। ऐसे विद्यार्थियों को सम्मानित करने से समाज व राष्ट्र का कल्याण होता हैं। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक कलाओं का प्रदर्शन कर कार्य क्रम में उपस्थित सभी का मन मोह लिया । उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य , अभिभावक, गणमान्य व्यक्ति एवं समस्त विद्यालय स्टाफ ने सम्मानित छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कलाओं की सराहना की ।