फर्रुखाबाद: मस्ज़िद जान अली में कुरआन मुकम्मल, हाफिज को दिए तोहफे.
संवाददाता: रेहान ख़ान 9452755077
फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश
मस्ज़िद जान अली में कुरआन मुकम्मल, हाफिज को दिए तोहफेफर्रुखाबाद में रकाबगंज तिराहा स्थित मस्ज़िद जान अली में 27वीं तरावीह की नमाज में कुरआन मुकम्मल हो गया। इस बीच कुरआन सुनाने वाले हाफिज को तोहफे दिए गए। कार्यक्रम रकाबगंज तिराहा मस्ज़िद जान अली सेकेट्री हाजी बिलाल अहमद ने कहा कि मुसलमानों को परहेजगारी की जिंदगी गुजारना चाहिए। वह तमाम काम जिनसे अल्लाह और उसके रसूल ने हमें रोका। वह काम बिल्कुल नहीं करें। उन्होंने सलाह दी कि नेकी वाले काम करना चाहिए।
हाजी बिलाल अहमद ने कहा कि दीनी के साथ दुनियावी तालीम भी लेना चाहिए। मुख्य अतिथि दरगाह हुसैनिया मुज़िबी सजदा नशीन फसीह मुजीबी की तबीयत ठीक होने की वजह से वह नहीं आ पाए उनकी जने में उनके बेटे हिलाल मुज़िबी पहुंचे lCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
मस्ज़िद जान अली के सेकेट्री हाजी बिलाल अहमद और मुख्य अतिथि हिलाल मुज़िबी ने इमाम हाफिज सैय्यद हारून अली को फूलों की माला पहनाकर और तोहफें देकर सम्मानित किया गया। हाजी बिलाल अहमद ने कौम और मुल्क की तरक्की व खुशहाली के लिए दुआ की। मुख्य अतिथि हिलाल मुज़िबी ने नात पेश की। इस मौके पर जाकिर खान, आफताब कुरैशी, हाजी दानिश अहमद , अकील कुरैशी , शकील, जाहेद , मुन्ना, राशिद कुरैशी, मेराज अली, हाजी बिलाल अहमद हाफिस सैय्यद हारून अली आदि मौजूद रहे।