करहल/मैनपुरी: करहल में जीएसबी सेन्टर का हुआ आगाज।

 संवाददाता: राम किशोर वर्मा



करहल में जीएसबी सेन्टर का हुआ आगाज 

नगर पंचायत चैयरमेन ने फीता काट कर किया शुभारंभ 

करहल,मैनपुरी।करहल के मोहल्ला काजी स्थित श्री गिर्राज जी मार्केट में नव प्रतिष्ठान जीएसबी पिज़्ज़ा सेन्टर का आगाज हुआ है मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने फीता काटकर एसबीएस पिज़्ज़ा सेंटर का आज शुभारंभ किया है 

नगर पंचायत अध्यक्ष अब्दुल नईम ने कहा कि प्रत्येक प्रतिष्ठान की प्रगति उसकी उच्च गुणवत्ता के विश्वास में निहित होती है इसी दृढ़ संकल्प के साथ व्यवसायिक क्षेत्र मे आना चाहिए उन्होंने जीबीएस पिज़्ज़ा सेंटर के संचालकों को सुख समृद्धि एवं प्रगति का आशीर्वाद देते कहा कि यह प्रतिष्ठान नगर के लोगों के लिए लाभप्रद साबित होगा

विशिष्ट अतिथि पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा ने कहा कि पक्का इरादा एवं कड़े परिश्रम के संकल्प लेकर लगाया हर पौधा एक दिन बटबृक्ष बन जाता है नव प्रतिष्ठान जीबीएस पिज़्ज़ा सेंटर नगर के लोगों के लिए सुखद होगा 

इस दौरान जीबीएस पिज़्ज़ा सेंटर के संचालक रजत किशोर आराध्य किशोर आर्यन सैनी मनु सैनी आदि ने अध्यक्ष अब्दुल नईम पूर्व सभासद नंदकिशोर वर्मा पन्डित पवन दुबे डाक्टर प्रदीप कुमार जैन आदि को शाल पटका फूल-मालाएं व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया 

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

इस दौरान पन्डित पवन दुबे ने पूजा-अर्चना के बीच श्री कलश स्थापित किया एवं हबन कुन्ड में मन्त्रोचारण के साथ आहूतियां प्रदान की

बहराहल जीएसबी पिज़्ज़ा सेंटर के पहले दिन खूब भीड़ उमड़ी, सेन्टर पर पुरुष ग्राहक ही नहीं अपितु महिला ग्राहक भी बड़ी संख्या में नजर आई पहले दिन सभी ग्राहकों को स्वीट गिफ्ट भेंट किया गया 

जीडीएस शुभारंभ पर पूर्व सभासद सुमन वर्मा जितेंद्र यादव डिंपल ब्रजमोहन सैनी कृष्णा यादव रामकिशोर वर्मा विशाल सैनी मुआज हुसैन अबध किशोर वर्मा मुहम्मद राशिद दयानन्द बिजय वर्मा विपिन जैन विनायक वर्मा ठाकुर कुशल तोमर आदि तमाम लोग मौजूद दिखे