इटावा/जसवंतनगर: मकान में काम कर रहा मजदूर बिजली करंट से हुआ गंभीर घायल, सैफई रेफर।
संवाददाता: मधुसूदन यादव
जसवंतनगर/इटावा
मकान में काम कर रहा मजदूर बिजली करंट से हुआ गंभीर घायल, सैफई रेफर
जसवंतनगर।नगर के एक मोहल्ले में निर्मणाधीन मकान में काम कर रहा मजदूर बिजली के करंट से बुरी तरह उलझ कर गंभीर घायल हो गया। गंभीर अवस्था में उसे सैफई पीजीआई के लिए रेफर किया गया।
रविवार सुबह नगर के नवीन गल्ला मंडी रोड पर गेट नंबर एक के सामने बंटू इलेक्ट्रॉनिक्स के अवनीश उर्फ बंटू निवासी नगला पसी के दुकान की ऊपरी मंजिल पर मकान निर्माण का काम चल रहा था।निर्मणाधीन मकान के सामने से बिजली की 11 kv की लाइन मंडी की तरफ गई हुई है।कस्बे के ही मोहल्ला महलई टोला निवासी मानिक चंद्र पुत्र मंगूलाल उम्र करीब 47 वर्ष मकान के ऊपरी मंजिल पर बेलदारी का काम कर रहा था। काम करने के दौरान मकान के सामने से गुजर रही 11 kv लाइन पर किसी तरह सरिया छू गईCrimediaries9 The real crime stories on YouTube
Plzzz subscribe the channel for more videos
जिस वजह से सरिया में दौड़े करंट से मजदूर मानिकचंद बुरी तरह झुलझ गया और चिल्लाने लगा।काम कर रहे मिस्त्री अन्य मजदूर और मोहल्ला वासी उसकी चीख पुकार सुनकर इकट्ठे हो गए।किसी तरह लोगों ने उसे करंट की चपेट से दूर किया। तब तक वह बुरी तरह झुलझ चुका था।
सूचना पर पहुंची एंबुलेंस के टीएमटी अनुज कुमार पायलट हिमांशु ने घायल मजदूर मानिकचंद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए सैफई पीजीआई के लिए रेफर कर दिया।फोटो:सीएचसी में घायल मजदूर मानिकचंद
Tags:
इटावा