जसवंतनगर/इटावा: अलग अलग जगह पर बाइक फिसलकर गिरने से तीन घायल।
संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
अलग अलग जगह पर बाइक फिसलकर गिरने से तीन घायलजसवन्त नगर।राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलग अलग स्थान पर दो बाइके फिसलकर गिर गई। हादसे में एक बाइक पर दो सवार घायल हो गए वहीँ दूसरी घटना में एक अन्य युवक सहित कुल तीन लोग घायल हो गए।
जिनमें घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। भतोरा के रहने वाले 44वर्षीय रवि बाबू और 32वर्षीय धर्मेंद्र कुमार एक साथ बाइक पर सवार होकर देर रात अपने गाँव आ रहे थे। जब वह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जमुना बाग गांव के निकट पहुंचे, तो इसी दौरान उनकी बाइक असंतुलित होकर फिसल गई। हादसे में बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर पहुँची एम्बुलेंस ने घायलों को सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहाँ से जिलाअस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया हैवहीँ दूसरी घटना सोमवार की दोपहर में घटी जब एक बाइक सवार इटावा से जसवन्त नगर होते हुए अपने गाँव केलोखर जा रहा था उसी दौरान बाइक सवार 25वर्षीय शिवम मलाजनी गाँव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर घायल हो गया जिसे राहगीरों की सूचना पर एम्बुलेंस से सीएचसी पर भर्ती कराया गया जहाँ से गंभीर हालत में जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है।
फोटो:-अस्पताल में घायल शिवम।
Tags:
इटावा