जसवंतनगर/इटावा: अलविदा जुमे की नमाज मुकम्मल इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई.

 संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार


Lअलविदा जुमे की नमाज मुकम्मल इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई

एसडीएम कुमार सत्यम जीत क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे नगर क्षेत्र में रहे भ्रमणशील

जसवंतनगर।मोहल्ला लुधपुरा की मस्जिद समेत नगर की अन्य मस्जिदों में शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज मुकम्मल इंतजाम और सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा कराई गई। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी नगर क्षेत्र में सुव्यवस्था के लिए लगातार भ्रमणशील रहे। 

 शुक्रवार को एक बजे मोहल्ला लुधपुरा की मस्जिद में हाफिज हाजी मोहम्मद सईद आलम अशरफी करहलवी,गोले वाली मस्जिद में मौलाना कमालुद्दीन अशरफी व जामा मस्जिद में हाफिज व कारी हमुदुल्ला साहब दने ने नमाज अदा करवाई।सभी ने देश की अमन चैन और तरक्की की दुआ की।
नमाज से पहले हाफिज करहलवी ने बताया कि रमजान के महीने के आखिरी जुमा को अलविदा या जुमातुल विदा कहा जाता है।इसे छोटी ईद भी कहते है।रमजान के आखिरी जुमा की नमाज से रमजान के समापन का संदेश मिलता है।ईद के आने की खुशी जहां लोगों में होती है,
वहीं इस रहमत भरे महीने के जाने का गम भी होता है।चाक चौबन्ध व्यवस्था के लिए एसडीएम कुमार सत्यम जीत, तहसीलदार दिलीप कुमार और सीओ नागेंद चौबे के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह की पुलिस टीमें सुरक्षा के मद्देनजर नगर क्षेत्र की प्रत्येक मस्जिदों के इर्दगिर्द मौजूद रही।नगर पालिका द्वारा साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया।

फोटो: मस्जिद के बाहर मौजूद एसडीम सीओ व अन्य अधिकारीगण

Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos