जसवंतनगर/इटावा: दिव्य पालिकी यात्रा के साथ मनाया गया जन्मोत्सव।
संवाददाता: एम.एस वर्मा, इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
दिव्य पालिकी यात्रा के साथ मनाया गया जन्मोत्सवसृष्टि निर्माता ऋषभदेव भगवान के जन्मोत्सव की नगर में धूम
जसवंतनगर/इटावा
प्रथम तीर्थंकर इच्वाकु वंश के संस्थापक ,आदिब्रह्मा श्री आदिनाथ स्वामी के जन्म कल्याणक महोत्सव आज नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया सर्वप्रथम सुबह श्री आदिनाथ भगवान की पालकी यात्रा निकाली गयी
पालकी यात्रा में मनोहारी प्राचीन आदिनाथ भगवान की दिव्य प्रतिमा को पालकी में बिठाकर नगर भ्रमण हुआ इस दौरान सैकड़ो की तादाद में जैनधर्मं अनुयायी ने पीत वस्त्र धारण कर बारी-बारी से पालकी को अपने कंधों पर ढोल की थाप पर थिरकते हुए चल रहे थे एवं महिलाएं पीली साड़ी में भगवान के जन्मोत्सव के भजनों का गायन करती दिखी,और बच्चे भगवान के जयकारे लगा रहे थे जैन मंदिर से निकली यात्रा नगर भृमण करती हुई वापस जैन मंदिर पर सम्पन्न हईपालकी यात्रा पश्चात श्री जी का जन्म कल्याणक पर अभिषेक दिव्य शांति धारा करने का महा सौभाग्य मनोज जैन प्रवीण जैन एवं राजकमल चिराग जैन परिवार को प्राप्त हुआक्रमशः चार इंद्र दिव्य जैन,आकर्ष जैन,मोक्ष जैन, नानू जैन, रहे
दोपहर के समय मे मंदिर प्रांगण में जन्मोत्सव के मंगल भजन में भगवान के गुणों का गायन किया गया
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
संध्या के समय पालना झूला कार्यक्रम आरती भक्ति भजन व आदिनाथ भगवान के जीवन से सम्बंधित प्रश्न मंच कार्यक्रम संपन्न हुआ
कार्यक्रम उपरांत इच्छुक रस व मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम पूर्ण सम्पन्न हुआ।
इस दौरान सकल दिगंबर जैन समाज के साथ महिला मुमुक्षु मंडल का विशेष सहयोग रहा।