करहल/मैनपुरी: दबंगो का पुजारी पर आतंक / मन्दिर की जमीन पर कब्जे का प्रयास

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा



दबंगो का पुजारी पर आतंक / मन्दिर की जमीन पर कब्जे का प्रयास 

करहल,मैनपुरी

 करहल के मोटामल मंदिर परिसर पर फिर कब्जा करने को लेकर बडी घटना सामने आई है 

नगर के मोटामल मन्दिर प्रांगण में सो रहे पुजारी राम बहादुर को बीती रात फिर जगाकर दबंगो ने डरा धमकाया है मन्दिर के गेट से ही खुलेआम आवागमन करने की बात कह दबंग महिला ने अपने साथियों के सहयोग लेकर पुजारी से मन्दिर की चाभियां छीन ली पुजारी को दबंग महिला ने चप्पल दिखाते हुए मारने कही बात कही है

मोटामल मन्दिर परिसर में जानवरों का चूरा कन्डे उपले पाथने जानवर बांधने से मना करने कर पुजारी को झूठें मुकदमा में फंसाये जाने की धमकी दी गयी

पुजारी के साथ हुऐ दुर्व्यवहार व चाबी इत्यादि छीन लेने की जानकारी होते ही श्रध्दालुओ में आक्रोश फैला है बड़ी संख्या में पुजारी राम बहादुर के साथ श्रध्दालु तहसील मुख्यालय पहुंचे हैं

जहां उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी को पुजारी ने सुनाई दबंगो की दास्तान सुनाई है शिकायत पत्र में सन्तोष नरेश व छोटे व उनके घर की महिलाओं पर तमाम आरोप लगाये है 

उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने पुलिस को दबंगो के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करने , मन्दिर परिसर में अनाधिकृत रूप से हस्तक्षेप करने बालो पर कड़े कदम उठाए के निर्देश दिये है।

 Crimediaries9 the real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

बड़ा सवाल :-- तमाम घरों के दरबाजे पीछे साइड मोटामल मंदिर की जमीन की ओर क्यों ,

आखिरकार कब पूरी तरह बन्द होंगे ये मन्दिर की ओर खुलने बाले दरबाजे

मन्दिर परिसर में घूरा गोबर उपले पाथकर व निजी जानवर बांधने से मन्दिर जमींन को कब मिलेगी मुक्त

उपजिलाधिकारी नीरज कुमार द्विवेदी ने कहा कि मोटामल मंदिर धार्मिक आस्था का केन्द्र है अवैध रूप से व्यवधान डालने की किसी को भी हस्तक्षेप करने की छूट नहीं दी जायेगी मोटामल मन्दिर के पुजारी राम बहादुर सिंह के साथ हुई घटना गम्भीर है पुलिस को कडे कदम जाने के निर्देश दिए हैं मन्दिर भूमि पर अबैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा