करहल/मैनपुरी: श्री निर्ग्रंथ दिगंबर जैन पाठशाला परिवार के बच्चों की निकाली प्रभातफेरी।

 संवाददाता: रामकिशोर वर्मा

श्री निर्ग्रंथ दिगंबर जैन पाठशाला परिवार के बच्चों की निकाली प्रभातफेरी

करहल,मैनपुरी।प्रभात रैली के मुख्य अतिथि नीरज कुमार जैन ने कहा कि श्री निर्ग्रंथ दिगंबर जैन पाठशाला परिवार के तहत संस्कारों की पाठशाला के माध्यम से बदलते परिवेश में सांस्कृतिक मूल्यों की सुरक्षा करना अत्यंत आवश्यक है , 

भारतीय संस्कृति की सुरक्षा व संरक्षण एक कार्यक्रम के तहत आज सकल दिगंबर जैन समाज करहल के तत्वाधान में श्री निर्ग्रंथ दिगंबर जैन पाठशाला परिवार करहल के सहयोग से सैकड़ो बच्चों के द्वारा प्रभात फेरी का नगर भ्रमण कराया गया जिसमें अनेकों महिलाओं ने भी श्री जिनेंद्र प्रभु का गुणगान करते हुए गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया !!...

संध्याकालीन कार्यक्रमों की श्रृंखला में चौबीसों तीर्थंकर भगवान की आरती के साथ ही श्री देव शास्त्र गुरु की शानदार भक्ति हुई !!...

रात्रिकालीन कार्यक्रम के तहत मनोहारी वार्षिकोत्सव का आयोजन हुआ !!...

जिसमें अनेकों बच्चों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से जनमानस के हृदय को गौरवान्वित किया , गायन प्रतियोगिता वाद विवाद प्रतियोगिता स्पीच प्रतियोगिता तथा अनेकों नृत्यों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये 

पाठशाला के निदेशक अमित कुमार जैन शास्त्री ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए बच्चों में पाश्चात्य संस्कृति के बिगड़ते वातावरण पर प्रकाश डालते हुये जीवन में आ रही विसंगतियों को दूर करने पर विशेष बल दिया साथ ही बच्चों की चरित्रिक उन्नति पर विशेष ध्यान देना आवश्यक बताया ,

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

 पाठशाला की प्रधानाचार्या कुमारी दीक्षा जैन ने बच्चों को विशेष आशीर्वाद देते हुए उनके सर्वांगीण विकास पर निरंतर मेहनत करना परम आवश्यक बताया साथ ही जीवन में चहुमुंखी प्रतिभा का विकास होना अत्यंत आवश्यक कहते हुये इस पर जोर दिया !!...

पाठशाला के नगर भ्रमण उपरांत श्री 1008 भगवान आदिनाथ जिनालय मंदिर रपरियाँन में श्री ब्राह्मी सुँदरी दिगम्बर जैन श्राविका संघ की सक्रिय पदाधिकारियों द्वारा शिकंजी व स्वल्पाहार के द्वारा स्वागत किया गया !!..

सकल जैन समाज की सभी महिला मंडल कार्यकर्त्रियों का सराहनीय सहयोग प्राप्त हुआ !!..

जैन समाज के नीरज जैन रपरिया , रमेश चंद सिंघई , सचिन कुमार बजाज कमल जैन शास्त्री , रितेश डल्ले , अनुभव जैन , राजीव रपरिया , मनोज पटवारी , अशोक रपरिया , शैलेंद्र जैन मेंम्बर , पंकज बजाज , आदि अनेकों गणमान्य नागरिकों की सम्माननिय उपस्थिति रही |