करहल/मैनपुरी: नवरात्रि में नेमा देवी मन्दिर पर लगेगा मेला,तैयारियां शुरू।
संवाददाता: रामकिशोर वर्मा
नवरात्रि में नेमा देवी मन्दिर पर लगेगा मेला,तैयारियां शुरूकरहल मैनपुरी।तहसील क्षेत्र करहल के ग्राम फाजलपुर में नेमा देवी का मंदिर क्षेत्र वासियों की अगाध आस्था का केंद्र बना है नव रात्रि के दिनों में नेमा देवी मन्दिर पर सात दिवसीय मेला की तैयारी शुरू हुई है
नवरात्रि के प्रथम दिन यानी 30 मार्च 2025 से मंदिर पर धार्मिक आयोजन शुरू होगे अनवरत 7 अप्रैल 2025 तक मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान की धूम रहेगी मन्दिर पर नेजा झन्डा चढ़ाने बालों की भारी भीड़ उमड़ेगी
बताते चलें कि जनपद मैनपुरी के फाजलपुर (रम्पुरा) के पास नेमा देवी का एक ऐसा मन्दिर है जहाँ पर एक कन्या ने तपस्या की थी,और जीवित समाधि ले ली है.
Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
बात सन 1980 के आस पास की है जहा ग्राम फ़ाजिलपुर की एक राजपूत चौहान कन्या ने अपनी तपोभूमि इस स्थान को बनाया था,इस कन्या का नाम नेमा था,जो अपनी तपस्या के कारण नेमा देवी के नाम से प्रसिद्ध हो गईं थी.आज भी उनकी समाधि बनी हुई है
तमाम लोगो में कमलाकर सिंह चौहान भोगपुर सुनील चौहान फाजलपुर रामकिशोर वर्मा आदि रामपाल सिंह चौहान अहकारीपुर बिट्टू चौहान टिकरई आदि का कहना है कि मैने अपनी आँखों से उनको तपस्या करते देखा है,शान्त मॄदुल चेहरा,आसन पर विराजमान,एक झोपडी मे अपनी समाधि लगाकर बैठीं थी,उनकी माताजी उनकी सेवा करती थीं,शायद ही उस जमाने मे कोई बचा हो जो आस पास की ऐरिया से उनके दर्शन करने नही गया हो,लोगों की आज भी मान्यता उनके पास जाने से पूरी होती है.