जसवंतनगर/इटावा: हाइवे पर दो बाइकों की आपस में हुई भिड़ंत।
संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
हाइवे पर दो बाइकों की आपस में हुई भिड़ंत
भिड़ंत में दोनों हुये घायल
एक का सी एच सी में इलाज हुआ
दूसरा सैफई पीजीआई रेफर
जसवंतनगर: नेशनल हाइवे पर मलाजनी के पास दो बाइको की आपस में आमने सामने से भिड़ंत हो गई। जिसमें दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.एक का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण सैफई पीजीआई रेफर किया गया।
घटना का विवरण थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर मलाजनी के पास दो बाइक सवारों की मोटरसाइकिलें आपस में आमने सामने से टकरा गई जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मौके पर डायल 112की टीम घटना स्थल पर पहुंच गईं घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामसहाय सिंह दारोगा ललित चतुर्वेदी भी पहुंच गए और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108एम्बुलेंस की सहायता से उपचार हेतु भर्ती कराया.Crimediaries9 The real crime stories on YouTube
जानकारी के मुताबिक विद्युत विभाग संविदा कर्मी दीपक शाक्य पुत्र अशोक शाक्य जसवन्तनगर कस्बा निवासी मोहल्ला सिद्धार्थ पुरी बिजली का भुगतान जमा करके अपनी बाइक एफ जेड यू पी 75पी 9049 से घर वापस आ रहा था कि तभी जसवंतनगर की ओर से इटावा की तरफ जा रहे नगला बाने भरथना निवासी 40वर्ष दिनेश पुत्र अनुरुद्ध सिंह अपनी हीरो होंडा पेशन की यू पी 75एच 1175 मोटर साइकिल से जा रहे थे समाने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई जिसमें दिनेश बुरी तरह से जख्मी हो गए जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से सैफई पीजीआई के लिए उपचार हेतु रेफर कर दिया गया।
तथा दीपक पुत्र अशोक का उपचार कर घर भेज दिया गया है.गलत दिशा में दीपक ही था. अगर थोड़ा घूम कर अपनी साइड पर आ जाते तो हादशा टाला जा सकता था. पर ऐसा हुआ नहीं.
कहने बाले कह रहे है होनी को कोई भी टाल नहीं सकता है.
होनी तो होके रहे अनहोनी ना होय.
जाको राखे साईंया मार सके न कोय.