जसवंतनगर/इटावा: नवोदय विद्यालय में एसडी कांवेंट के छात्रों का शानदा प्रदर्शन।

 संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार

नवोदय विद्यालय में एसडी कांवेंट के छात्रों का शानदा प्रदर्शन

जसवंतनगर के एसडी कांवेंट पब्लिक स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में स्कूल के 15 छात्रों ने सफलता हासिल की है।

स्कूल में सफल छात्रों का भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाध्यापक ठा.रामानंद सिंह चौहान और शिक्षकों ने छात्रों को माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया। सफल छात्रों में लविश, अंश चौहान, चेतन, धैर्यप्रताप, पलक, श्रेष्ठा, निशांत, सूर्याश, दिव्यांशी, दीक्षा ,निशा, दीक्षा राठौर, आयुष, हर्षित और श्रेयांश शामिल हैं।

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzzz subscribe the channel for more videos

स्कूल प्रबंधक अर्चना चौहान और डायरेक्टर आदित्यचौहान ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।अभिभावकों और शिक्षकों ने प्रधानाचार्य का भी विशेष सम्मान किया। उन्होंने कहा कि यह सफलता प्रधानाचार्य के कुशल नेतृत्व का परिणाम है। कुल 20 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था, जिनमें से 15का चयन हुआ है। उप प्रधानाचार्य राममोहन शर्मा सहित यदुवीर सिंह, नरसिंह चौहान, अवनीश चौहान, सुनीता,ममता, लक्ष्मी तोमर, दृष्टि परिहार, भावना, रूबी, दीक्षा राजावत, साक्षी पांडे और रौनक ने इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।

फ़ोटो: खुशी ज़ाहिर करते सभी सफल बच्चों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया।