जसवंतनगर/इटावा: थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित, ईदगाह का किया निरीक्षण।
संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
थाना में पीस कमेटी की बैठक आयोजित, ईदगाह का किया निरीक्षणजसवंत नगर संवाददाता। आगामी त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जसवंत नगर थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चौबे की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नगर के सम्मानित नागरिकों, पुजारियों, मौलवियों एवं समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
बैठक में सभी समुदायों से आपसी सौहार्द और भाईचारा बनाए रखने की अपील की गई। क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र चोवे ने स्पष्ट किया कि यदि कोई भी व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार दिलीप कुमार ने नगर में पैदल गश्त कर लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानीं। साथ ही, अधिकारियों ने ईदगाह का भी निरीक्षण किया। ईदगाह के प्रबंधक निमतुल्लाह मुन्तज़िम से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई। अधिकारियों ने साफ-सफाई को लेकर संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। थाना प्रभारी निरीक्षक राम सहाय ने निर्देश दिया कि ईद की नमाज केवल ईदगाह परिसर में ही अदा की जाएगी और किसी को भी बाहर सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने की अनुमति नहीं होगी।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस अवसर पर इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र मिश्रा, कस्बा इंचार्ज राजकुमार सिंह, वसीम, अब्दुल वसीम, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद हनीफ और मोइनुद्दीन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।फ़ोटो:-ईदगाह का निरीक्षण करते क्षेत्राधिकारी तथा तहसीलदार।
Tags:
इटावा