जसवंतनगर/इटावा: योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर तहसील मे हुआ कार्यक्रम।
संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270
मनोज कुमार
जसवंतनगर/इटावा
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर तहसील मे हुआ कार्यक्रम
जसवंतनगर/ उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और
सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विधान सभा जसवंतनगर मे मॉर्डन तहसील सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ
कार्यक्रम मे आयुष्मान भारत योजना, उज्वला योजना, महिला शक्ति मिशन के अंतर्गत विभिन्न स्टाल का अधिकारियो संग भाजपा नेताओं ने अवलोकन किया कार्यक्रम मे विकास पुस्तक का विमोचन हुआ जिसमे प्रदेश सरकार की नीतियों योजनाओं और उपलब्धियों का विस्तृत वर्णन था
वहीं नायब तहसीलदार नेहा सचान ने शिक्षा, स्वास्थ्य, अल्पसख्यक कल्याण,स्वरोजगार,महिला सशक्तिकरण सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी
कार्यक्रम मे उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,खंड विकास अधिकारी स्वेता गर्ग, तहसीलदार,दिलीप कुमार,नायब तहसीलदार नेहा सचान आदि उपस्थित रहे.पूर्व सांसद रघुराज शाक्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि बीमारु प्रदेश को सफल प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अथक प्रयास से बनाया है
प्रदेश मे लॉ आर्डर की वजह से महिला सुरक्षित महसूस कर रही है अपराधी के हौसले पस्त है गुंड्डे जेल मे है याँ स्वर्ग सिधार गए डबल इंजन की सरकार से देश की तस्वीर बदल गयी, महाकुंभ आयोजन देख देख सारी दुनिया भोचक्की रह गयी है कार्यक्रम उपरांत पत्रकार वार्ता आयोजित की गयी थी जिसमे श्री शाक्य ने कहा कि प्रदेश के 15 करोड़ निर्धनों को प्रतिमाह 'निशुल्क अनाज,1.36 करोइ लोगों को निशुल्क गैस कलनेक्शन,2.86 करोइ लोगों को किसान सम्मान निधि योजना का लाभ।
9 करोड लाभार्थी को 05लाख तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच
56.50 लाख लोगों को निशुल्क आवास दिए गए है है पत्रकारो द्वारा कैला मैया रोड की सड़क की दुर्दशा पर पूछे प्रश्न के जबाब मे कहा कि सूचना मिल गयी है जल्द सड़क का निर्माण होगा, जाम के बारे मे बताया की नगर पालिका आगे आकर के नगर की मूल समस्याओ की तरफ ध्यान दे साथ ही हम और हमारी पार्टी से जो बनेगा करने को तैयार है,.
कार्यक्रम का संचालन प्रधान अध्यापिका कुसुम शर्मा द्वारा किया गयाइस दौरान मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य,वरिष्ठ मुख्य अतिथि अजय यादव पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद संगठन मंत्री, मंडल अध्यक्ष अजय यादव बिन्दू, पूर्व प्रत्याशी विवेक शाक्य,प्रधान राज कमल यादव,प्रेम बाबू राजपूत,श्रेयश मिश्रा,लज्जा राम प्रजापति,अमित मिश्रा,सुरेश गुप्ता, हेमंत धाकरे, नीलेश यादव उमा सागर, आदि भाजपा के लोग मौजूद रहे.
बाइट मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य