जसवंतनगर/इटावा: सेवानिवृत्ति पर पोस्टमैन को दी भावभीनी विदाई।

 संवाददाता: M.S verma इटावा व्यूरो चीफ, सोशल मीडिया प्रभारी, 6397329270

मनोज कुमार

सेवानिवृत्ति पर पोस्टमैन को दी भावभीनी विदाई

जसवंतनगर: नगर के रेलमंडी में स्थित डाक घर में पोस्टमैन पद पर कार्यरत जयपाल सिंह यादव को सेवानिवृत्ति पर भावभीनी विदाई दी गई। डाकघर कार्यालय में शनिवार को आयोजित विदाई समारोह में पोस्टमैन रिटायर्ड को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

डाक निरीक्षक देवेंद्र कुमार ने उनके कार्यकाल को सराहनीय बताते हुए कहा कि इन्होंने स्वच्छ छवि, ईमानदारी और पूर्ण निष्ठा से समाज में अपनी अलग पहचान बनाई है। अपने सेवाकाल के दिनों को याद करते हुए जयपाल सिंह ने कहा कि आज भले ही मोबाइल और इंटरनेट ने चिट्ठियों के प्रचलन को कम कर दिया है, लेकिन चिट्ठियों की प्रासंगिकता कम नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि उन्होंने अपनी सेवाकाल के बीते वर्षो में चिट्ठियां और मनीआर्डर बांटकर हजारों लोगों के चेहरों पर मुस्कराहट देखी है। उन्होंने कहा कि चिट्ठियां न केवल संदेश वाहक का काम करती थीं बल्कि उस दौर में चिट्ठियां सामाजिक समरसता का प्रतीक भी थी जहां लोग एक दूसरे से आत्मिक रूप से जुड़े रहते थे। मोबाइल ने जहां तकनीक तो दी, लेकिन लोगों को एकाकी बना दिया है। 

Crimediaries9 The real crime stories on YouTube

Plzz subscribe the channel for more videos

विदाई के दौरान वह बहुत ही भावुक भी दिखे। उधर, डाक विभाग को जीवन के बीते वर्ष देने पर भी पेंशन नहीं होने से लोगों में सरकार और विभाग के प्रति नाराजगी भी दिखी। इस दौरान लोगों ने भी फूल मालाओं और शाल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस दौरान डाक निरीक्षक देवेंद्र कुमार, उपडाक पाल राजेश अग्रवाल, नवनीत व अवनीश यादव, सुनील कुमार, सुधीर ,रामवीर यादव, किसान नेता शैलम यादव, जोजी यादव आदि मौजूद रहे।